भारतीय रेल परिवहन में किया गया 'सतर्कता जागरूकता' सप्ताह का आयोजन
दया शंकर चौधरी
अपर महानिदेशक ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई
लखनऊ। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के आयोजन के अंतर्गत भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान,लखनऊ में कल 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक "सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि (Culture of Integrity for Nation’s Prosperity)” की थीम पर आधारित सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
इस सप्ताह विशेष के आयोजन के सुअवसर पर कल संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम में अपर महानिदेशक संजय त्रिपाठी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सरकारी कामकाज तथा कार्यकलापों में सत्यनिष्ठा, ईमानदारी, पारदर्शिता, भ्रष्टाचार उन्मूलन, संगठन की प्रतिष्ठा एवं विकास के प्रति सचेत रहने, सावधानी बरतने तथा भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने हेतु सामूहिक प्रयास करने की शपथ दिलाई। इसके अतिरिक्त उपस्थित जन द्वारा सदैव सतर्क रहते हुए ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा के सर्वोच्च मानकों के साथ कार्य करने का संकल्प लिया गया। इस विशेष सप्ताह के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यकलापों के तहत प्रत्येक कार्य दिवस पर सतर्कता जागरूकता परिचर्चा,भाषण प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता इत्यादि को आयोजित किया जाएगा।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).