![Visual Live](https://www.visuallive.in/site/img/home-img/vjcmvldnyh.jpg)
अयोध्या में रामनवमी की धूम
लखनऊ। आज देशभर में धूमधाम से रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है इस बार की रामनवमी बेहद खास है क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के पश्चात् रामलला की ये पहली रामनवमी है इस के चलते रामलला की खास पूजा-अर्चना की जाएगी। रामलला का सूर्याभिषेक होगा इस अवसर पर राम मंदिर का विशेष श्रृंगार किया गया है। रामनवमी के अवसर पर राम मंदिर के कपाट भक्तों के लिए प्रातः 3.30 बजे खोल दिए गए हैं बताया जा रहा है कि रात 11 बजे तक भक्त रामलला के दर्शन कर सकेंगे ऐसे में मंदिर में भक्तों की भीड़ लग गई है दोपहर 12.16 बजे रामलला का सूर्यतिलक किया जाएगा।
राम भक्तों में रामलला के दर्शन को लेकर खासा उत्साह है श्रद्धालु बड़े पैमाने पर रामनवमी के अवसर पर सरयू नदी में आस्था और श्रद्धा की डुबकी लगा रहे हैं। रामनवमी के मौके पर श्रद्धालुओं ने आज बुधवार तड़के ही राम मंदिर पहुंचना आरम्भ कर दिया था इस के चलते जयश्रीराम के जयकारे से आसमान गूंज उठा है। अयोध्या नगरी रामधुन से सराबोर हो चुकी है इसे लेकर पुलिस ने सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए हैं श्रद्धालुओं ने रात में ही अयोध्या नगरी पहुंचकर स्नान एवं पूजा अर्चना की तैयारियां आरम्भ कर दी थी यहां सबसे पहले सरयू घाट पर सरयू आरती की गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
राममलला के सूर्यतिलक के चलते भक्तों को राम मंदिर के अंदर जाने की मंजूरी दी जाएगी। सूर्यतिलक के लिए मंदिर ट्रस्ट ने तकरीबन 100 एलईडी लगाई हैं जबकि सरकार की तरफ से 50 एलईडी का इंतजाम किया गया है इनके माध्यम से रामनवमी के जश्न को दिखाया जाएगा। रामलला की प्रतिमा के सूर्याभिषेक का नजारा बहुत अद्भुत होगा ठीक 12 बजे रामलला की मूर्ति के ललाट पर पांच मिनट के लिए सूर्य की किरणें पड़ेंगी। लेंस एवं शीशे से टकराकर किरणें रामलला के मस्तक तक पहुंचेंगी इसे लेकर वैज्ञानिकों की टीम ने पूरा इंतजाम कर रखा है। रामनवमी की विशेष पूर्जा के लिए 56 तरह का भोग तैयार किया गया है इस खास भोग को रामलला को चढ़ाया जाएगा यह भोग श्रद्धालुओंको भी दिया जाएगा। रामजन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि रामनवमी को लेकर ट्रस्ट ने हर प्रकार की तैयारियां की हैं दोपहर 12.16 बजे रामलला का सूर्याभिषेक होगा।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).