
रजनीश गुप्ता ने लखनऊ मण्डल में अपर मण्डल रेल प्रबंधक का पदभार ग्रहण किया
दया शंकर चौधरी
लखनऊ। रजनीश गुप्ता ने पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) का पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व वे अनुसंधान, अभिकल्प एवं मानक संगठन (RDSO) लखनऊ में कार्यकारी निदेशक (सिग्नल एवं टेलीकॉम) के पद पर कार्यरत थे, जहाँ उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण नवाचारों एवं तकनीकी मानकीकरण परियोजनाओं का सफल संचालन किया।
गुप्ता भारतीय रेलवे सेवा (IRSSE) के वर्ष 1999 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने आई.आई.टी. रूड़की से इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार अभियांत्रिकी में स्नातक उपाधि प्राप्त की तथा इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB), मोहाली से पब्लिक पॉलिसी में एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम तथा IGNOU से मनोविज्ञान और लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर डिग्रियाँ भी अर्जित की हैं। वर्तमान में वे बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (BIMTECH) से ऑर्गनाइजेशनल बिहेवियर एवं मानव संसाधन प्रबंधन विषय में कार्यकारी फेलोशिप कार्यक्रम में शोधरत हैं। उनके शैक्षणिक उत्कर्ष को अंतरराष्ट्रीय पहचान तब मिली जब वे प्रतिष्ठित Fulbright & Nehru Visiting Scholar के रूप में Indiana University] Bloomington, USA में लोक प्रशासन एवं संगठनात्मक व्यवहार पर शोध हेतु चयनित हुए। यह उपलब्धि भारतीय रेलवे से जुड़े सीमित अधिकारियों को प्राप्त हुई है।
रेलवे सेवा के दौरान उन्होंने उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के अनेक मंडलों में कार्यकारी अभियंता, वरिष्ठ मंडल अभियंता (सिग्नल व टेलीकॉम), तथा निर्माण परियोजना प्रमुख जैसे महत्त्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। उन्होंने उत्तर भारत के 50 से अधिक स्टेशनों पर सिग्नलिंग प्रणाली के आधुनिकीकरण, डिजिटलीकरण एवं मानकीकरण के कार्यों का सफल नेतृत्व किया है। उनको मानव संसाधन विकास, सार्वजनिक सेवा प्रेरणा, तथा आयोजनात्मक व्यवहार के क्षेत्र में गहन शोध एवं अध्यापन का अनुभव है।
उन्होने राष्ट्रीय रेल अकादमी (NAIR), वडोदरा में प्रोफेसर के रूप में 2500 से अधिक अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया है और IIM नागपुर, IRITM तथा CII जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में व्याख्यान दिए हैं। उनके शोध कार्यों को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मान्यता प्राप्त हुई है तथा उन्होंने ABDC सूचीबद्ध जर्नल्स में कई शोध पत्र प्रकाशित किए हैं। उनको वर्ष 2022 में BIMTECH में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। वे रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मध्य लोकप्रिय, नवोन्मेषी और समन्वयकारी नेतृत्व के लिए पहचाने जाते हैं। उनकी नेतृत्व क्षमता, अनुसंधान दृष्टि और जमीनी अनुभव रेलवे संगठन को नई दिशा प्रदान करने में सहायक सिद्ध होंगे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).