
IPL 2025 एक सप्ताह के लिए स्थगित
लखनऊ। कल लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में LSG और RCB के बीच मैच शाम 7:30 बजे से होने वाला था। इसी बीच BCCI ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच IPL 2025 के बचे हुए मैचों को रद्द कर दिया गया है। पहले ही गुरुवार रात को पंजाब बनाम दिल्ली के मैच को बीच में ही एयरस्ट्राइक के चलते बीच में ही रोक दिया गया। लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इस मैच को लेकर IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है।
बीसीसीआई ने कहा कि जब देश आतंकी हमले का जवाब देने के साथ सरहद पार से अनुचित आक्रमण का सामना कर रहा है, ऐसे में राष्ट्रहित सर्वोपरि है। जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार का मैच बीच में ही रद्द होने के बाद से मौजूदा आईपीएल के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे थे।
एक सप्ताह के लिए स्थगित IPL
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘बीसीसीआई ने आईपीएल के बाकी मैच तुरंत प्रभाव से एक सप्ताह के लिये स्थगित करने का फैसला किया है।’’ पहले यह बताया गया था कि आईपीएल अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया है। इसमें कहा गया, ‘‘नये कार्यक्रम और टूर्नामेंट के आयोजन के बारे में सूचना समय आने पर दी जायेगी। इससे पहले संबंधित अधिकारियों और हितधारकों के साथ हालात की व्यापक समीक्षा की जायेगी।’’ लीग का समापन 25 मई को कोलकाता में होना था। बोर्ड बाकी 16 मैच (12 लीग और चार नॉकआउट) सही समय पर कराने की कोशिश करेगा । ऐसी अटकलें हैं कि सितंबर महीने में होने वाला एशिया कप रद्द किया जाता है तो यह एक विकल्प हो सकता है।’
बोर्ड के बयान में कहा गया, ‘‘इस नाजुक मोड़ पर बीसीसीआई देश के साथ खड़ा है। हम भारत सरकार, सशस्त्र बलों और देश के लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हैं।’ इसमें कहा गया, ‘‘बोर्ड हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी, साहस और निस्वार्थ सेवा को सलाम करता है जिनके ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए वीरतापूर्ण प्रयास राष्ट्र की रक्षा करने के साथ प्रेरणा देते हैं और जो हाल ही के आतंकवादी हमले और पाकिस्तान के सशस्त्र बलों द्वारा किए गए अनुचित आक्रमण का दृढ़ जवाब दे रहे हैं।’’ बोर्ड ने कहा कि क्रिकेट देश का जुनून है लेकिन यह देश की अखंडता और सुरक्षा से बढ़कर नहीं है। इसमें कहा गया, ‘‘बोर्ड भारत की सुरक्षा के लिए सभी प्रयासों का समर्थन करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है और हमेशा राष्ट्र के सर्वोत्तम हित में अपने निर्णय लेगा।’’
बोर्ड ने आधिकारिक प्रसारक, टाइटल प्रायोजक और सभी साझेदारों समेत हितधारकों को राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने के लिये धन्यवाद दिया। भारत ने 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के एक पखवाड़े बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे। हवाई हमले के अलार्म और जम्मू में विस्फोट जैसी आवाजों की खबरों के बीच गुरुवार को पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, मोहाली और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ सहित भारत के कई जिलों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। इससे पहले दिन में, लाहौर और रावलपिंडी सहित अन्य शहरों में भारतीय ड्रोन हमलों के बाद पाकिस्तान सुपर लीग को संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित कर दिया गया था। लीग सूत्रों के अनुसार, सैन्य टकराव ने विदेशी खिलाड़ियों में काफी चिंता पैदा कर दी है और वे अगले कुछ दिनों में वापस लौट जायेंगे। पिछले साल मेगा नीलामी में 10 फ्रेंचाइजी ने 62 विदेशी खिलाड़ियों को अनुबंधित किया था।
आईपीएल की एक टीम के अधिकारी ने बताया, ‘‘खिलाड़ी ठीक हैं लेकिन जो कुछ हो रहा है, उसे लेकर चिंता तो है।’’ दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाड़ी फिलहाल सड़क मार्ग से धर्मशाला से राष्ट्रीय राजधानी आ रहे हैं। आईपीएल में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बीच मैच खेला जाना था जो अब स्थगित है। लीग के स्थगित होने के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा ,‘‘देश सबसे पहले।’’
कोलकाता नाइट राइडर्स ने लिखा, ‘‘हमारी ढाल भारतीय सैन्यबल। देश सबसे पहले।’’ क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने सिडनी में कहा कि वह भारत और पाकिस्तान में हालात पर नजर रखे हुए है। न्यूजीलैंड क्रिकेटर संघ ने भी मौजूदा टकराव के कारण भारत और पाकिस्तान में सुरक्षा हालात पर चिंता जताई है। इससे पहले भी 2009 में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में कराया गया था। वहीं 2020 में अप्रैल मई में कोरोना महामारी के कारण आईपीएल सितंबर में यूएई में कराया गया। अगले साल भारत में बायो बबल में टूर्नामेंट हुआ लेकिन खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमण का शिकार होने के बाद इसे रोक दिया गया। बाद में सितंबर में टूर्नामेंट पूरा कराया गया। भारतीय टीम को अगले महीने पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलने इंग्लैंड जाना है जो अगस्त में खत्म होगी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).