
IPL 2025 को दोबारा शुरू होने से पहले लगा बड़ा झटका
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 17 मई से दोबारा शुरू होने से पहले सभी टीमों को एक बड़ा झटका लगा है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने स्पष्ट किया है कि उनके सभी खिलाड़ी 25 मई तक देश वापस आ जाएंगे, ताकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की तैयारी के लिए समय मिल सके।
17 मई से दोबारा शुरू होगा आईपीएल 2025
पाकिस्तान के खिलाफ तनाव के कारण, BCCI को टूर्नामेंट को 8 मई को बीच में ही स्थगित करना पड़ा फिर सीजफायर की घोषणा के बाद, गवर्निंग काउंसिल ने आईपीएल का नया शेड्यूल जारी किया। कैश रिच लीग अब 17 मई से दोबारा शुरू होगी और फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा, जो मूल शेड्यूल से 9 दिन बाद होगा. बता दें कि, आईपीएल 2025 का फाइनल 25 मई के लिए निर्धारित था।
दक्षिण अफ्रीका ने ठुकराया BCCI का प्रस्ताव
BCCI अधिकारियों ने अपने खिलाड़ियों को IPL में रहने की अनुमति देने के प्रस्ताव के साथ क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका से बातचीत की, लेकिन सीएसए ने WTC फाइनल को महत्व देते हुए बीसीसीआई के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया। दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच शुकरी कॉनराड ने इस घटनाक्रम को लेकर कहा है कि क्रिकेट निदेशक और सीएसए के सीईओ IPL अधिकारियों से बात कर रहे हैं, लेकिन वे अपना रुख बदलने के मूड में नहीं हैं।
खिलाड़ी 26 मई तक वापस आ जाएं
कॉनराड ने कहा, 'आईपीएल और बीसीसीआई के साथ शुरुआती समझौता यह था कि फाइनल 25 मई को होगा, हमारे खिलाड़ी 26 तारीख को वापस आएंगे ताकि 30 तारीख को हमारे रवाना होने से पहले उन्हें पर्याप्त समय मिल सके हमारे दृष्टिकोण से कुछ भी नहीं बदला है'। उन्होंने कहा, 'यह चल रही बातचीत है जो मुझसे उच्च वेतन ग्रेड वाले लोगों के बीच चल रही है, यानी क्रिकेट निदेशक (हनोक एनक्वे) और फोलेत्सी मोसेक (सीएसए सीईओ), इसलिए वे इससे निपट रहे हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम इस पर पीछे हटने वाले हैं हम चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी 26 तारीख को वापस आ जाएं, और उम्मीद है कि यही होगा'।
ये खिलाड़ी WTC फाइनल और आईपीएल टीम का हिस्सा
बता दें कि, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी कगिसो रबाडा (गुजरात टाइटन्स), एडेन मार्कराम (लखनऊ सुपर जायंट्स), रयान रिकेल्टन (मुंबई इंडियंस), लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), मार्को जानसेन (पंजाब किंग्स), कॉर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस), वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद), और ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स) को डब्ल्यूटीसी फाइनल टीम में रखा गया है और वे अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए बेहद महत्वपूर्ण भी हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 फाइनल 11 से 15 जून के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन में खेला जाएगा इसमें दक्षिण अफ्रीका की टीम अपना पहला खिताब जीतने के लिए गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की चुनौती का सामना करेगी।
WTC फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड
टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, कॉर्बिन बॉश, टोनी डी ज़ोरज़ी मार्को जानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन (विकेटकीपर)।'
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).