
पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक; UP में इमरजेंसी के लिए तैयार सभी मेडिकल संस्थान
लखनऊ/आगरा। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए राजधानी के अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है एसजीपीजीआई, केजीएमयू और लोहिया संस्थान को सतर्क रहने के निर्देश हैं। सीएमओ ने अस्पतालों में डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) गठित करने के लिए कहा है इसके अलावा सभी चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है आगरा में 50 अस्पतालों को इमरजेंसी के लिए तैयार किया गया है।
सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में बलरामपुर, सिविल, डफरिन, झलकारीबाई, राम सागर मिश्र, रानी लक्ष्मीबाई, लोकबंधु, महानगर भाऊराव देवरस व ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय को अलर्ट किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों के सीएचसी पीएचसी में भी करीब 20 हजार बेड हैं केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि विवि और ट्रॉमा सेंटर हर आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं दवाईयां, उपकरण व अन्य संसाधन समुचित मात्रा में उपलब्ध हैं चिकित्सकों-स्वास्थ्य कर्मियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं।
मेडिकल स्टॉफ की छुट्टियां रद्द: केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ. प्रेमराज सिंह ने कहा कि केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर उत्तर भारत में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सक्षम केंद्र है। घायलों की चिकित्सा हो या दवाइयों, उपकरणों तथा अन्य आवश्यक संसाधनों का भंडारण, सभी समुचित मात्रा में उपलब्ध है सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी आपात स्थिति से निपटने में समर्थ हैं।
मेडिकल संस्थानों से तालमेल: केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर की मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. एमी अग्रवाल ने कहा कि ट्रॉमा सेंटर में बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। वेंटिलेटर, दवाएं, ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है आपातकालीन स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार है इसके अलावा चिकित्सकों की छुट्टियों को कैंसिल कर दिया क्या है जो लोग छुट्टी पर थे, उन्हें ड्यूटी पर वापस बुलाया गया है।
एसजीपीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमान ने कहा कि संस्थान आपातकालीन स्थिति के लिए पूर्णरूप से तैयार है। बेड आरक्षित कर दिए गए हैं केजीएमयू, लोहिया जैसे बड़े संस्थानों से बातचीत की गई है तारतम्यता बनी हुई है विपरीत परिस्थितियों में चिकित्सा संस्थान तत्परता से सेवा करने के लिए तैयार है चिकित्सक से लेकर के पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टी कैंसल कर दी गई है।
लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ भुवन चंद तिवारी ने कहा कि इस समय भारत-पाकिस्तान में तनाव चल रहा है इस स्थिति को देखते हुए शासन के दिशा-निर्देश के तहत सारी व्यवस्थाएं चेक कर ली गई हैं। संस्थान पूरी तरह से अलर्ट है आपातकालीन स्थिति के लिए बेड आरक्षित किए गए हैं दवाओं का भंडारण किया गया है वहीं, बड़ी मेडिकल संस्थानों से बातचीत की गई है उनसे तालमेल किया गया है चिकित्सा पैरामेडिकल स्टाफ सभी की छुट्टी कैंसल कर दी गई है।
इमरजेंसी में तैयार रहने के निर्देश: बलरामपुर अस्पताल में इमरजेंसी में तैनात डाक्टरों और कर्मियों को निरंतर ड्यूटी पर रहने के निर्देश हैं कोई भी चिकित्सक बगैर सूचना अवकाश पर नहीं जा सकता है इमरजेंसी में आने वाले मरीजों की तबीयत स्थिर होते ही उसे वार्ड में शिफ्ट करने को कहा गया है।
आगरा में 50 अस्पताल इमरजेंसी के लिए तैयार: जिले में सरकारी और निजी अस्पताल को मिलाकर 50 अस्पतालों में ऑक्सीजन, दवाओं समेत बेड की अतिरिक्त व्यवस्था की है। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जिले को 10 सेक्टरों में बांटकर 4 विशेषज्ञों की एडवांस टीम भी बनाई हैं जिले के 18 सीएचसी, एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल के साथ ही 30 निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन, ओटी, वेंटिलेटर समेत अन्य सुविधाएं की जा रही हैं जहां पर 10-10 बेड की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। जिले में पहले ही 10 रैपिड रिस्पांस टीम गठित की हैं इन एडवांस टीम में एनेस्थिशियन, सर्जन, हड्डी रोग, फिजीशियन के साथ स्टाफ नर्स, टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट शामिल हैं एंबुलेंस और बाइक सेवा भी मिलेगी।
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में 108 नंबर सेवा की 42, 102 नंबर की 36 और एडवांस लाइफ सपोर्ट की 4 एंबुलेंस सक्रिय रहेंगी। जरूरत पर निजी अस्पतालों की एंबुलेंस की सेवाएं भी ली जाएंगी इसके साथ ही सीएमओ आवास पर नियंत्रण कक्ष बनाया जा रहा है जिले में 30 ब्लड बैंकों में रक्त के भंडारण के भी निर्देश हैं इसके साथ ही चिकित्सा शिविर लगाकर भी रक्त जुटाया जाएगा। आईएमए सचिव डॉ. रजनीश मिश्रा ने बताया कि हर आपात स्थिति में आईएमए विभाग और प्रशासन के साथ है आईएमए इसमें पूर्ण सहयोग देने के लिए तैयार है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).