
यूपी में रोजगार: युवाओं को नौकरी देने आ रहीं ये 5 कंपनियां
लखनऊ। आईटीआई अलीगंज में देश की पांच बड़ी कंपनियां कामगारों की भर्ती के लिए 14 को अभियान चलाएंगी इसे लेकर अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने बताया कि 14 मई को मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत राजकीय आईटीआई अलीगंज में 5 कम्पनियों की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया गया है इस बाबत सभी कार्यदेशकों एवं अनुदेशकों से अधिक से अधिक प्रशिक्षार्थियों को प्रतिभाग कराने के लिए सूचना भेजी गई है।
ट्रेनिंग काउंसिलिंग एंड प्लेसमेन्ट आफिसर एमए खां ने बताया कि 5 कम्पनियों में टाटा मोटर्स, लखनऊ और पंतनगर, शिवा एन्टरप्राईजेस, डीलक्स बेयरिंग्स, जेबीएम और एजेस फेड्रल लाइफ इन्श्योरेन्स संस्थान शामिल हैं जिसमें 18 से 30 वर्ष तक के अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। शैक्षिक योग्यता 10वीं से स्नातक तक है कंपनियों में शुरुआती वेतनमान 10 हजार से 21 हजार प्रतिमाह है सभी अभ्यर्थी अपने समस्त दस्तावेज, रिज्यूम आदि के साथ 14 मई को 10 बजे संस्थान में उपस्थित हो सकते हैं।
एमए खां ने बताया कि आईटीआई अलीगंज में प्रदेश सरकार और विभाग की तरफ से सप्ताह में कम से कम एक बार रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है इसके अलावा महीने में एक बार कई कंपनियों को बुलाकर बड़े स्तर पर भी प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन विभाग की तरफ से किया जाता है हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा युवा जो अपनी ट्रेनिंग को पूरी कर चुके हैं उन्हें रोजगार से जोड़ा जाए।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).