
छठ महापर्व के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा हेतु रेलवे द्वारा विशेष व्यवस्था
* लखनऊ मंडल से होकर गुजरेंगी 40 विशेष ट्रेनें
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। छठ महापर्व के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा को सुगम, सुरक्षित एवं आरामदायक बनाने हेतु उत्तर रेलवे द्वारा विशेष तैयारियाँ की गई हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए 30 अक्टूबर 2025 को लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली नियमित ट्रेनों के अतिरिक्त कुल 40 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इन विशेष ट्रेनों में से अधिकांश ट्रेनें बिहार, झारखंड एवं पूर्वी भारत के प्रमुख स्टेशनों बरौनी, गाजीपुर सिटी, दानापुर, पटना, मुजफ्फरपुर एवं मऊ से दिल्ली, चंडीगढ़, पुणे, मुंबई एवं बड़ौदा जैसी प्रमुख दिशाओं के लिए चलाई जा रही हैं। इन विशेष ट्रेनों में से 17 ट्रेनें बिहार क्षेत्र से संचालित होंगी। रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे यात्रा से पूर्व ट्रेन के समय, मार्ग एवं ठहराव की जानकारी के लिए भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट www.indianrailways.gov.in , NTES ऐप अथवा संबंधित स्टेशन के सूचना पटल से अद्यतन जानकारी प्राप्त करें।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).