
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्वाेत्तर रेलवे के परिसरों पर गहन साफ-सफाई के लिए किए जा रहे हैं विशेष प्रयास
* विभिन्न स्टेशनों, चिकित्सालयों, रेलवे कालोनी और ट्रेनों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए दिये जा रहे संदेश
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए दो चरणों में “स्वच्छता अभियान” चलाया जा रहा है। प्रथम चरण में 01 से 15 अगस्त, 2025 तक पूर्वाेत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों, चिकित्सालयों, रेलवे कालोनी और ट्रेनों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और गहन साफ-सफाई के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर/ईएनएचएम, फ्रेट एवं डीएम महेन्द्र सिंह के दिशा-निर्देशन में गोरखपुर जं., खलीलाबाद, लखनऊ जं., बस्ती, गोण्डा और ऐशबाग जं. स्टेशनों, चिकित्सालयों तथा रेलवे कालोनियों पर स्वच्छता शपथ दिलाई गई। इस दौरान प्रभात फेरी, स्वच्छता रैली और नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से यात्रियों, रेल कर्मचारियों, कुलियों, संविदा सफाई कर्मचारियों और खानपान वेंडरों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। स्वास्थ्य निरीक्षकों ने यात्रियों को पान खाकर थूकने और कूड़ा इधर-उधर फेंकने से बचने की सलाह दी। साथ ही, कूड़े के पृथक्करण (सेग्रीगेशन) के महत्व को समझाते हुए पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया गया।
स्वच्छ रेल परिसर और ट्रेनें न केवल यात्रियों के स्वास्थ्य को बेहतर रखती हैं, बल्कि यात्रा अनुभव को भी सुखद बनाती हैं। स्वच्छ वातावरण से बीमारियों का खतरा कम होता है और रेलवे की छवि में सुधार होता है। यात्रियों से अपील है कि वे कूड़ेदान का उपयोग करें, प्लास्टिक का उपयोग कम करें और स्टेशन पर साफ-सफाई बनाए रखें।
पूर्वाेत्तर रेलवे यात्रियों और कर्मचारियों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील करता है, ताकि स्वच्छ भारत के सपने को साकार किया जा सके।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).