
स्वतंत्रता दिवस 2025 के उपलक्ष्य में लखनऊ मंडल में चलाया जा रहा विशेष स्वच्छता अभियान
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा आगामी 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर विशेष 15 दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 1 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक सम्पूर्ण मंडल के अंतर्गत सभी रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों एवं स्टेशन परिसरों में आयोजित किया जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना तथा रेल यात्रियों और रेलकर्मियों को गंदगी न फैलाने के महत्व से अवगत कराना है।
अभियान के अंतर्गत 11 अगस्त 2025 को अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट, वाराणसी कैंट स्टेशन पर उपलब्ध प्लास्टिक बॉटल क्रशर मशीन के उपयोग के बारे में सफाई मित्रों एवं यात्रियों को जागरूक किया गया तथा लखनऊ , बाराबंकी , मां बेल्हा देवी धाम (प्रतापगढ़) , उन्नाव, मुसाफिरखाना , जौनपुर रेलवे पर स्थित सभी कार्यालयों की गहन सफाई की गई। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल अपने सम्मानित यात्रियों से अपील करता है कि वे स्टेशन परिसर और ट्रेनों में कचरा इधर-उधर न फैलाएँ एवं निर्धारित डस्टबिन का ही उपयोग करें तथा रेलवे को स्वच्छ रखने में हमें अपना सहयोग प्रदान करें।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).