
एएमसी सेंटर एवं कॉलेज ने अयोध्या के लिए शुरू किया साइकिलिंग अभियान
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में, एएमसी सेंटर एवं कॉलेज, लखनऊ ने 12 अगस्त 2025 को एक साइकिलिंग अभियान चलाया। एएमसी सेंटर एवं कॉलेज, लखनऊ के डिप्टी कमांडेंट, वीएसएम, मेजर जनरल केजे सिंह के नेतृत्व में 15 सदस्यों की एक टीम ने इस अभियान में भाग लिया। एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के कमांडेंट एवं ओआईसी रिकॉर्ड्स और कर्नल कमांडेंट एएमसी लेफ्टिनेंट जनरल शिविंदर सिंह ने लखनऊ छावनी स्थित मुख्यालय एएमसी सेंटर एवं कॉलेज से अभियान टीम को झंडी दिखाकर रवाना किया।यह टीम लखनऊ से अयोध्या और वापस लखनऊ तक 300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 14 अगस्त 2025 को एएमसी सेंटर एवं कॉलेज लखनऊ छावनी में संपन्न होगी। यह अभियान 'स्वस्थ भारत, सशक्त भारत - एक स्वस्थ राष्ट्र के लिए स्वतंत्रता यात्रा @78' के संदेश को बढ़ावा देगा और राष्ट्र निर्माण में जन भागीदारी को प्रोत्साहित करेगा।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).