
अब 17 जून को नहीं खुलेगा गोरखपुर-लिंक एक्सप्रेसवे
गोरखपुर। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण अब 17 जून को नहीं होगा। इसके उद्घाटन की तारीख बदल गई है। इस एक्सप्रेसवे का लोकार्पण अब 20 जून को आजमगढ़ के सालारपुर और गोरखपुर के जैतपुर के पास होगा। तारीख के अलावा समारोह के अन्य किसी कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर तैयारियां भी जारी हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे।
दो स्थानों पर होगा उद्घाटन समारोह
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन समारोह दो स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। पहला कार्यक्रम आजमगढ़ के सालारपुर के पास होगा, जहां यह लिंक एक्सप्रेसवे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ता है। वहीं दूसरा आयोजन गोरखपुर के जैतपुर के पास स्थित भगवानपुर टोल प्लाजा पर होगा। बारिश की संभावना के चलते गोरखपुर में समारोह कार्यक्रम एक्सप्रेसवे पर ही आयोजित किया जाएगा। एक्सप्रेसवे के लोकार्पण के बाद सीएम योगी दोनों ही जगों पर जनसभा को संबोधित करेंगे।
पूर्वांचल से लखनऊ की कनेक्टिविटी होगी बेहतर
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर के जैतपुर को आजमगढ़ के सालारपुर से जोड़ेगा। यह 91.35 किमी लंबा एक्सप्रेसवे 7283.28 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। यह एक्सप्रेसवे पूर्वांचल एक्स्प्रेसवे से जुड़कर लखनऊ, आगरा और दिल्ली से कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाएगा। गोरखपुर-लिंक एक्सप्रेसवे के बनने से गोरखपुर से लखनऊ की दूरी केवल 3 से 3.5 घंटे में ही पूरी हो जाएगी। यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर, संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर और आजमगढ़ को आपस में कनेक्ट करेगा।
मुख्यमंत्री योगी का कार्यक्रम
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 जून की सुबह आजमगढ़ पहुंचेंगे और आयोजित समारोह में भाग लेंगे। जिसके बाद वे एक्सप्रेसवे के माध्यम से करीब 90 किमी का सफर तय करते हुए गोरखपुर पहुंचेंगे और दूसरे समारोह को संबोधित करेंगे।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).