
पौधे को पेड़ बनाओ, तभी मिलेगी PHD की डिग्री
लखनऊ। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में अब शोध छात्रों को पौधा लगाना जरूरी होगा शोध तभी पूरा माना जाएगा, जब पौधा पेड़ बन जाए तब तक छात्रों को उनकी जिम्मेदारी संभालनी होगी। पर्यावरण के लिए फलदार पौधों का रोपड़ किया जाएगा यह पौधे जीआई टैगिंग आधारित होंगे जिसकी जानकारी छात्रों को मिलती रहेगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके मित्तल ने बताया कि आगामी दिनों में बीबीएयू में आपको कई नए प्रोजेक्ट और विभाग भी देखने को मिलेंगे। पीएचडी स्कॉलर शोध तभी पूरा माना जाएगा, जब वह थीसिस जमा करने के साथी उसके द्वारा लगाए गए पेड़ की फोटो और उसकी करंट सिचुएशन की जानकारी देगा।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में अभी 5,500 छात्र-छात्राएं हैं, जिसे दोगुने करने का प्रयास किया जा रहा है इसके लिए कुछ नए विभाग भी खोजे जाएंगे, जिसमें मनोविज्ञान, भूगोल और कृषिविज्ञान विभाग होंगे इसके अलावा रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम भी आरंभ किए जाएंगे जैसे पैरामेडिकल कोर्सेज, योग, आयुर्वेद, संस्कृत और भारतीय ज्ञान प्रणाली आधारित पाठ्यक्रमों पर केंद्रीत किया जाएगा।विश्वविद्यालय में छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए वेस्ट टू वेल्थ कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा। शोध छात्रों को पौधा लगाने के लिए अनिवार्य किया जाएगा स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति छात्रों को जागरूक किया जाएगा। परिसर में जल संकट को दूर करने के लिए वाटर मैनेजमेंट की परियोजानाएं शुरू की जाएंगी विश्वविद्यालय के 250 एकड़ को हरियालीयुक्त बनाया जाएगा।
कुलपति ने बताया कि जीवन को प्रभावित करने वाले और देश के काम आने वाले शोध को बढ़ावा दिया जाएगा जो बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं पर विशेष रूप से केंद्रीत होगा साथ ही रोजगार को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही विश्वविद्यालय में इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी कौशल विकास के कार्यक्रम आरंभ किए जाएंगे मुख्यमंत्री उद्यमिता योजना से छात्रों को जोड़ा जाएगा। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में 13-14 अप्रैल को 'विश्वविद्यालय स्थापना दिवस' एवं 'भारतरत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती' के अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहेंगे। स्थापना दिवस का उद्घाटन 14 अप्रैल, दोपहर 3:30 बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा मुख्यमंत्री विद्यार्थियों को संबोधित करने के साथ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों एवं सफल उद्यमियों को सम्मानित करेंगे। इस अवसर गौतम बुद्ध केन्द्रीय पुस्तकालय की ओर से श्री अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में पुस्तक प्रदर्शनी एवं बीबीएयू और संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. केएल महावर ने बताया कि 13 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रतिभागियों द्वारा 'बाबासाहेब के राष्ट्रनिर्माण की संकल्पना एवं संवैधानिक प्रतिबद्धताएं' विषय पर शोध-पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).