
आईपीएल में आज लखनऊ और दिल्ली का मुकाबला
लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 40वें मैच में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा आईपीएल 2025 में दोंने टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है। प्वाइंट्स टेबल में जहां दिल्ली कैपिटल्स की टीम दूसरे स्थान पर है वहीं, लखनऊ की टीम 5वें नंबर पर काबिज हैं दोनों टीमों के बराबर 10 प्वाइंट्स हैं लेकिन, बेहतर रन रेट होने के कारण दिल्ली की टीम लखनऊ से ऊपर है आज के मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी वह तालिका में कम से कम दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी इन दोनों टीमों को प्लेऑफ के लिए फेवरेट माना जा रहा है।
IPL में आज लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला
ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जांयट्स की टीम आज अपने होम ग्राउंड पर दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी। एलएसजी ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 5 में जीत दर्ज की है वहीं, 2 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है इसमें से एक हार उसे डीसी के खिलाफ मिली थी जब 24 मार्च को दिल्ली ने रोमांचक मैच में लखनऊ को 1 विकेट से हराया था इस मैच में स्टार बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने हारे हुए मैच में बाजी पलट दी थी और 31 गेंद में नाबाद 66 रन बनाए थे। आज लखनऊ की टीम इसी हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी एलएसजी आज के मुकाबले को जीतकर अमूल्य 2 प्वाइंट्स हासिल करना चाहेगी।
वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मौजूदा आईपीएल सीजन में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार खेल का प्रदर्शन किया है दिल्ली ने अपने ओपनिंग मैच में लकनऊ को हराकर ही आईपीएल 2025 में धमाकेदार शुरुआत की थी इस मैच में लखनऊ द्वारा दिए गए 210 रन के विशाल लक्ष्य को दिल्ली ने 19.3 ओवर में हासिल कर शानदार जीत दर्ज की थी। दिल्ली की टीम ने अब तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 5 जीते हैं और 2 गंवाए हैं आज के मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स को फेवरेट माना जा रहा है हालांकि, लखनऊ के नवाबों को उनके घर में हराना दिल्ली के शहज़ादों के लिए आसान नहीं होगा दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।
LSG vs DC हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो इसमें दोनों टीमें बराबरी पर नजर आती हैं। दोनों टीमें अब तक 6 आईपीएल मुकाबलों में एक-दूसरे से भिड़ी हैं दिल्ली कैपिटल्स ने भी 3 मैच जीत हैं वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी 3 मैचों में जीत दर्ज की है। हालांकि, दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 3 मैच दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नाम किए हैं ऐसे में हम कह सकते हैं कि हाल फिलहाल में दिल्ली का पलड़ा लखनऊ के खिलाफ भारी रहा है।
इकाना स्टेडियम पिच रिपोर्ट
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच को गेंदबाजों के लिए मददगार माना जाता है। टी20 में इस मैदान पर औसत स्कोर 173 है, और इस सतह पर आज भी कुछ ऐसा ही स्कोर बनने की उम्मीद है यह मैच लाल मिट्टी वाली पिच पर खेला जाएगा और सतह पर काफी घास हो सकती है, जो तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है।
LSG vs DC दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग-11
एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान।
इम्पैक्ट प्लेयर: आयुष बडोनी
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11
अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयर: समीर रिज़वी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).