
गोमतीनगर स्टेडियम में उत्तर रेलवे की अंतर्मण्डलीय हॉकी प्रतियोगिता का समापन
दया शंकर चौधरी
समापन समारोह में मंडल रेल प्रबंधक ने किया विजेताओं को पुरस्कृत
लखनऊ। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा गुरूवार 20 मार्च 2025 को गोमतीनगर स्टेडियम में आयोजित अंतर्मण्डलीय हॉकी प्रतियोगिता के समापन समारोह का आयोजन किया गया। गत 19 मार्च से प्रारंभ हुई इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज लखनऊ एवं फिरोजपुर मण्डल की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें लखनऊ मण्डल की टीम ने चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया। विजेता टीम ने अपनी प्रतिद्वंदी टीम को 2-1 गोलों के अंतर से हराकर विजय प्राप्त की I समापन के इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने प्रतियोगिता की विजेता टीम और खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए सभी को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विजेता टीम को बधाई दी तथा भाग लेने वाली सभी टीमों के खिलाड़ियों की उत्कृष्ट खेलभावना की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए मंडल के खेलकूद एसोसिएशन एवं आयोजक दल की सराहना की तथा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों की अपेक्षा की। समापन के इस अवसर पर मंडल क्रीड़ा अधिकारी सह वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (सी.एंड डब्ल्यू.), देवेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं दर्शकगण उपस्थित रहे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).