
सुल्तानपुर में सरकारी गोदाम से 1000 क्विंटल गेहूं गायब
सुल्तानपुर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) में बड़ा धांधली का मामला सामने आया है निरीक्षण के दौरान गोदाम से 100 मीट्रिक टन(1000 क्विंटल) गेहूं गायब मिला। पोषाहार में भी मिलावट पाई गई सीडीओ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं वहीं डीसी NRLM की ओर मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दिलवाई गई इसके बाद 48 मीट्रिक टन गेंहू गोदाम में वापस आ गया अब इस मामले को लेकर खींचतान चल रही है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ब्लॉक प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह ने देहली बाजार के उद्यमिता प्रेरणा महिला लघु उद्योग टेक होम राशन प्लांट का निरीक्षण किया था इस दौरान गेहूं में मिट्टी, चने की दाल की जगह खराब मटर की टूटी दाल मिली थी साफ-सफाई का भी अभाव दिखा था बच्चों के लिए तैयार किए जा रहे पोषक आहार में भी मिलावट मिली थी।
इसके बाद शिकायत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के डीसी केडी गोस्वामी तक पहुंची इसके बाद 3 मार्च को उन्होंने भी गोदाम का दौरा किया इस दौरान लगभग 100 मीट्रिक टन गेहूं गायब मिला था। एकता स्वयं सहायता समूह की कोषाध्यक्ष मालती देवी ने आरोप लगाया था कि एनआरएलएम के अधिकारी इस धांधली में शामिल हैं। सरोज स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष रन्नो देवी ने खुलासा किया था कि खंड मिशन प्रबंधक के कहने पर मिलावटी पोषाहार तैयार किया जाता है।
मामले में शिवकुमार सिंह ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अंकुर कौशिक ने तत्काल जांच के आदेश दिए उनका कहना है कि मामले में जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी वहीं अब डीसी एनआरएलएम केडी गोस्वामी का कहना है कि गेहूं की चोरी की एफआईआर के लिए 6 मार्च को एप्लिकेशन दी गई थी। थानाध्यक्ष ने ही एफआईआर नहीं लिखी जिस दिन एफआईआर के लिए एप्लिकेशन दी गई थी, उसी दिन 48 मीट्रिक टन गेहूं वापस गोदाम में पहुंचा दिया गया। मामले की जांच कराई जा रही है आरोपियों पर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).