
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक सिख एवं हिन्दू समाज पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सिक्ख समाज प्रधानमंत्री को सौंपेगा ज्ञापन
दया शंकर चौधरी
लखनऊ। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अहम बैठक कल 21 मार्च को गुरुद्वारा सदर कैंट लखनऊ में आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए कमेटी के अध्यक्ष स. राजेंद्र सिंह बग्गा ने अवगत कराया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक सिख एवं हिन्दू समाज पर हो रहे उत्पीड़न बेहद चिंताजनक है। इस संबंध में प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा और बांग्लादेश के अल्पसंख्यक समाज की रक्षा करने की अपील की जाएगी।
लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष स. हरपाल सिंह जग्गी ने विस्तृत जानकारी देते हुए अवगत कराया कि वहां की सेना एवं तथाकथित सरकार का निशाना अब सिख एवं गुरुद्वारे भी बन चुके हैं। हाल ही में स. तजिंदर सिंह उम्र 50 वर्षीय पर 9 साल की बच्ची पर बलात्कार करने का प्रयास करने का आरोप लगा कर हिरासत में ले लिया है। स. तजिंदर सिंह को रायपुर सिंगला गांव इलियटगंज पूर्वी से गिरफ्तार किया गया है।
बांग्लादेश की गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों का कथन है कि यह सब मनगढंत कहानी है। स.तजिंदर सिंह पेशे से अभियंता हैं जो एग्रो एंबुस लिमिटेड मोहम्मदपुर दाऊदकनडी उपजिला में काफी वर्षों से कार्यरत है एवं एक संभ्रांत व्यक्ति है। सिखों को उपेक्षित करने की बांग्लादेश के बहुसंख्यकों की घिनौनी चाल है। इनके खिलाफ स्त्री एवं बच्चों पर हिंसा का झूठा मुकदमा बनाया गया है।
स.तजिंदर सिंह भारत के मूल निवासी हैं। जिनका परिवार लुधियाना में रहते हैं। लगातार बांग्लादेश के सरकार एवं सेना द्वारा अल्पसंख्यक भारतीयों एवं वहां पर रह रहे अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इस संबंध में कहा गया है कि भारत सरकार को इस प्रकरण की जांच UNO द्वारा तत्काल करानी चाहिए, एवं स.तजिंदर सिंह को विधिक सहायता प्रदान करनी चाहिए।
प्रवक्ता स. सतपाल सिंह मीत ने कहा कि इस संदर्भ में लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा ज्ञापन बांग्लादेश एंबेसी, एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपा जा रहा है एवं सिक्ख समाज के लोग पूरी उम्मीद करते है कि स.तजिंदर सिंह को न्याय मिल सकेगा।
दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से अनुरोध किया गया है कि इस प्रकरण में भारत सरकार से इस समस्या का हल निकालने का अनुरोध किया जाना चाहिए। गुरुद्वारा सदर के अध्यक्ष सरदार तेजपाल सिंह रोमी ने इस बात पर बल दिया कि जो अल्पसंख्यक विशेष कर हिन्दू एवं सिख आज की परिस्थितियों को देखते हुए जो वापिस आना चाहें उनकी पूर्ण सहायता भारत सरकार को तत्काल करनी चाहिए। इस बैठक में अन्य सिक्ख संस्थाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).