
जे.सी.एस बोरा ने किया रायबरेली, उतरेठिया, लखनऊ रेलखंड का निरीक्षण
दया शंकर चौधरी
सेफ्टी ऑडिट निरीक्षण के अंतर्गत विंडो ट्रेलिंग करके रेलवे ट्रैक एवं इस खंड पर स्थित स्टेशनों की संरक्षा व्यवस्था का किया अवलोकन
लखनऊ। प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे जे.सी.एस बोरा ने 20 मार्च को अन्य अधिकारियों के साथ इन्टर रेलवे सेफ्टी ऑडिट निरीक्षण के अंतर्गत उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के रायबरेली-उतरेठिया-लखनऊ रेलखंड का निरीक्षण किया तथा संरक्षा व्यवस्था को गहनता से परखा।
प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने रायबरेली-उतरेठिया रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए रेलपथ की संरक्षा को परखा। उन्होंने गंगागंज स्टेशन के निकट स्थित लेवल क्रॉसिंग 151 C, 2-E, बछरावां के निकट स्थित ददौली पुल, मार्ग में पड़ने वाली लेवल क्रॉसिंग 166- C, E 2, का अवलोकन किया। उन्होंने बछरावां तथा निगोहां स्टेशन का निरीक्षण करते हुए संरक्षा संबंधी कार्यालयों की कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की तथा रिले रूम तथा संरक्षा संबंधी अभिलेखों को परखा। उन्होंने मार्ग में पड़ने वाले ब्रिज संख्या 571 एवं 609, लेवल क्रॉसिंग 186/C/T को भी जाँचा तथा मार्ग में स्थित कर्व इत्यादि का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के अगले चरण में प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने लखनऊ पहुंचकर दुर्घटना राहत ट्रेन एवं अप यार्ड रनिंग रूम का निरीक्षण करके वहाँ की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने कर्मचारियों को “संरक्षा सर्वोपरि” के मूलमंत्र का अनुसरण करते हुए संरक्षा सम्बन्धी सभी नियमों का पूर्णतया पालन करते हुए कार्य करने की बात कही। उन्होंने संरक्षा कोटि के कर्मचारियों को अतिरिक्त सतर्कता एवं सावधानी बरतते हुए कार्य करने हेतु प्रेरित किया। इस निरीक्षण कार्यक्रम में अपर मण्डल रेल प्रबंधक, सचिन वर्मा, सहित संरक्षा कोटि के वरिष्ठ अधिकारीगण अन्य शाखाध्यक्ष तथा अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).