
पूर्वी उत्तर प्रदेश में हीट वेव का अलर्ट
लखनऊ। पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश में कम होने के कारण प्रदेश भर में अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई है। ज्यादातर जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है आने वाले दिनों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने की संभावना मौसम विज्ञान विभाग ने जताई है।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, प्रदेश के पूर्वी भाग में 14 मई से उष्म लहर (लू) की छिटपुट गतिविधियां शुरु होकर 15 मई तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक फैलने और आने वाली 20 मई तक जारी रहने की संभावना है इस दौरान राजधानी लखनऊ में भी 16 एवं 17 मई को कहीं-कहीं लू की परिस्थितियां बनने की संभावना है वहीं इस अवधि के बीच प्रदेश के तराई इलाकों में 16 मई से सम्भावित बूंदा-बांदी/हल्की वर्षा होने की संभावना है।
लू चलने की संभावना: गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच एवं आसपास के इलाकों में लू चलने की संभावना है।
लखनऊ का मौसम: राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सुबह आसमान साफ रहा। दिन में 15 से लेकर 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलती रही अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार को लखनऊ में आसमान साफ और तेज धूप रहेगी दिन में 20 से लेकर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं अधिकतम तापमान 42 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
बांदा सबसे गर्म: मंगलवार को उत्तर प्रदेश का बांदा सबसे अधिक गर्म जिला रहा जहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं सबसे कम तापमान बिजनौर जिले में 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि बुधवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हीट वेव चलेगी आने वाले दिनों में अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है जिसके कारण हीट वेव पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे भी बढ़ेगी। हालांकि 17 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई वाले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई वाले इलाकों में हीट वेव से राहत मिलेगी वहीं मध्य तथा दक्षिणी उत्तर प्रदेश में 20 मई तक लू चलने की संभावना है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).