
बिहार से दिल्ली जा रही बस में लगी भीषण आग, 5 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत
लखनऊ। राजधानी में गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। मोहनलालगंज स्थित किसान पथ पर बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर बस में सुबह करीब 5 बजे अचानक भीषण आग लग गई जिससे बस के अंदर सो रहे पांच यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई जिसमें मां-बेटी और भाई-बहन शामिल हैं वहीं, बाकी यात्रियों ने दरवाजा तथा खिड़कियों से कूद कर अपनी जान बचाई इस दौरान बस का कंडक्टर व ड्राइवर दरवाजा खोलकर भाग निकले। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है वहीं, सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं।
सुबह करीब 5 बजे हुआ हादसाः जानकारी के मुताबिक, बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही स्लीपर बस सुबह करीब 5 बजे मोहनलालगंज स्थित किसान पथ पर पहुंची तभी अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग ने पूरे बस को चपेट में ले लिया वहीं, आग लगते ही बस के ड्राइवर और कंडक्टर कूद कर बाहर भाग गए जबकि बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई लोग दरवाजे तथा खिड़कियों से कूद कर भागने लगे। सुबह का समय होने के कारण कुछ यात्री ऊपर सो रहे थे जो कि समय से बाहर नहीं निकाल पाए इनकी आग में जलकर दर्दनाक मौत हो गई. कुछ लोग घायल भी हुए हैं।
बस में सो रहे यात्री नहीं निकल पाएः इस दौरान किसान पथ पर ट्रैफिक रुक रहा। घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी बस पूरी तरह जलकर कंडम हो गई। बस में सवार ज्यादातर यात्री कूद कर बाहर आ गए मौके पर पहुंची मोहनलालगंज व पीजीआई थाना पुलिस ने शवों को बस से बाहर निकलवाकर एम्बुलेंसो की मदद से पीएम के लिये भेजा है वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पीजीआई थाना प्रभारी ने बताया कि बस की ऊपरी मंजिल पर सो रहे पांच लोगों की बस में आग लगने के कारण जलकर मौत हो गई जिसमें दो महिला, 2 बच्चे और एक पुरुष हैं मरने वाले सभी बिहार के हैं।
आग लगते ही भाग गए ड्राइवर और कंडक्टरः लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की ओर से बताया गया है कि गुरुवार को बेगूसराय बिहार से दिल्ली की तरफ जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस (UP17 AT 6372) में किसान पथ पर लखनऊ- रायबरेली रोड, मोहनलालगंज के ऊपर शार्ट-सर्किट से आग लग गई। ड्राइवर और कंडक्टर तुरंत मौके से भाग गए थे बस में बैठे यात्री को पुलिस और पब्लिक की मदद से कांच को तोड़कर जैसे-तेसे बाहर निकाले गए यात्री से पूछने पर पता चला कि बस में करीब 80 यात्री सवार थे। मौके पर फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस पहुंची आग बुझाने के बाद 5 डेड बॉडी मिली कोई घायल नहीं है लख्खी देवी पत्नी अशोक मेहता (55), सोनी पुत्री अशोक महतो (26) देवराज पुत्र रामलाल (3) साक्षी कुमारी पुत्री रामलाल (2) और एक अज्ञात पुरुष की मौत हुई है मौके पर डीसीपी व अन्य अधिकारियों के द्वारा घटना स्थल का निरक्षण किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोकः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में बस में आग लगने से हुए हादसे का संज्ञान लिया है और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश हैं मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).