
Bird Flu को लेकर यूपी में हाई अलर्ट
लखनऊ। गोरखपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू से बाघिन की मौत के बाद पशुपालन निदेशालय ने लखनऊ समेत अन्य जिलों में गठित सर्विलांस टीम को सक्रिय कर दिया है। ये टीमें पोल्ट्री फार्म, बाजार आदि की नियमित निगरानी करेंगी। एडवाइजरी के साथ ही निदेशालय में बने कंट्रोल रूम के नंबर भी नंबर जारी किए हैं।
तहसील स्तर पर गठित दो पशु चिकित्सक, एक पशुधन प्रसार अधिकारी व एक चतुर्थश्रेणी कर्मचारी की सर्विलांस टीम गठित हैं। ये टीमें अपने क्षेत्रों में संचालित पोल्ट्री फार्म का नियमित निगरानी करेंगी। साथ ही सैंपल लेकर जांच के लिए भी भेजेंगी। कुक्कट इकाई व पालकों के संपर्क में रहेंगे। टीमें दुकान, बाजार, बाहर से आए पक्षी, प्रवासी पक्षी, वन्य जीव अभ्यारण्य, पक्षी अभ्यारण्य, नेशनल पार्क, जलाशय, अंतराष्ट्रीय व अंतराज्यीय सीमा से लगे क्षेत्रों में सर्विलांस करेंगी। पक्षियों में असामयिक बीमारी या मृत्यु की दशा में तत्काल सूचना विभाग को देंगी। सैंपलिंग व जांच आईवीआरआई इज्जतनगर बरेली से कराई जाएगी। पशुपालन विभाग के अधिकारी वन विभाग के संपर्क में रहेंगे। निदेशक रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र डॉ. योगेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि स्थिति सामान्य है। फिर भी एडवाइजरी जारी करते हुए सर्विलांस टीमों को और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
पशुपालन निदेशालय ने कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए
पशु निदेशालय के कंट्रोल रूम नंबर-0522- 2741991, 2741992
लखनऊ में लिए गए 45 सैंपल, जांच को भेजे
जिले में संचालित करीब 100 पोल्ट्री फार्म की चिकित्सकों द्वारा जांच की गई है। 25 अप्रैल को पोल्ट्री फार्मों से 45 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि जिले में स्थिति सामान्य है। एच-5 एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) वायरस नहीं है। सभी टीमें सक्रिय हैं।
लखनऊ चिड़ियाघर के वन्यजीवों में कोई संक्रमण नहीं
बर्ड फ्लू के चलते राजधानी के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान को भी 20 मई तक के बंद किया गया है। वन्यजीवों के स्वास्थ्य के साथ चिड़ियाघर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पूरे चिड़ियाघर में सैनिटाइजेशन कराया गया है। चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि राजधानी के चिड़ियाघर में वन्य जीवों में किसी प्रकार का कोई संक्रमण नही है। यहां के सभी 800 वन्य जीव स्वस्थ हैं। वन्यजीवों के लक्षण और उनके खानपान पर पैनी नजर रखी जा रही है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).