हाथरस सड़क हादसा; आगरा के सैमरा गांव में 17 शव पहुंचने पर दहल गया लोगों का कलेजा
आगरा। चंदपा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। चंदपा कोतवाली क्षेत्र के मीतई बाईपास पर अलीगढ़ डिपो की एसी जनरथ बस ने पिकअप में टक्कर हो गई। पिकअप में महिला, पुरुष और बच्चे सवार थे भीषण सड़क दुघर्टना में अभी तक 17 लोगों की मौत की सूचना है वहीं, कई लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। गांव सैमरा में शुक्रवार देर रात तक एक के बाद 17 शव पहुंचे गांव में चीख पुकार मच गई। गांव के मोहल्ला कारू में मुन्ना, लतीफ, बेदरिया, चुन्ना, और नूर मोहम्मद का आंगन छोटा पड़ गया तंबू लगाकर शव रखे गए। हादसे में किसी के सिर से पिता का साया उठा तो किसी की मांग का सिंदूर उजड़ गया किसी के मासूम छिन गया तो किसी के परिवार में कोई बचा ही नहीं है इस हादसे में 5 भाइयों का परिवार खत्म हो गया मरने वालों में 6 बच्चे भी शामिल हैं आज सभी के अंतिम संस्कार किए जाएंगे।
कैसे करूं सब्र... लुट गया सब कुछः हाथरस सड़क हादसे में 5 भाइयों के परिवार के 16 लोग दुनिया से चले गए गांव सैमरा में मातम पसरा है जब मासूमों के शव गांव में पहुंचे तो परिजन उनका चेहरा देखते ही बिलख उठे बोले... या अल्लाह... ये क्या हुआ... मेरा सब कुछ उजड़ गया। तुझे इन बच्चों पर रहम करना चाहिए था अनीस ने बताया कि बडे़ भाई हामिद, शोएब और सूफियान का शव देखकर सभी रो रहे हैं हादसे में शान मोहम्मद की पत्नी, दो बेटे और एक बेटी खो दी है वहीं जैसे जैसे गांव में रात में शव पहुंचते गए चीख पुकार मच गई।
हादसे की सूचना पर परिचित, रिश्तेदार शुक्रवार देर रात तक गांव में पहुंच गए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी रात से ही गांव में डेरा डाले हैं। एसडीएम एत्मादपुर संगमलाल गुप्ता और एसीपी एत्मादपुर पियूषकांत राय गांव में पहुंच चुके हैं आज सुबह एक साथ जनाजे निकलेंगे सभी शव कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किए जाएंगे इसको लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने रात में ही परिजन और परिचितों से बात की थी।
बता दें, खंदौली थाना का गांव सैमेरा मिश्रित आबादी का है गांव में नसीम अली का सबसे बड़ा परिवार है नसीम अली के पांच बेटे मुन्ना, लतीफ, बेदरिया, चुन्ना, और नूर मोहम्मद हैं वे आसपास ही मोहल्ला कारू में रहते हैं हादसे ने सभी को हिलाकर रख दिया है। हादसे की खबर आते ही मोहल्ले में मातम छा गया हर तरफ चीत्कार मच गई हर आंख में आंसू थे किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक साथ गांव से 17 जनाजे उठेंगे।
पिकअप से चालीसवें में गए थे सभीः नसीम के बेटे बेदरिया की बेटी असगरिया का निकाह हाथरस के सासनी क्षेत्र स्थित गांव मुकुंदखेड़ा में हुआ है असगरिया की दादी सास के चालीसवें में पूरा परिवार शुक्रवार दोपहर एक बजे सैमरा से पिकअप से गया था इसमें मुन्ना, लतीफ, बेदरिया, चुन्ना, और नूर मोहम्मद के साथ ही उनके बेटे, बहू और पौत्र व बेटियां सभी चालीसवें में मुकुंदखेड़ा के लिए गए थे घर पर अकेला बेदरिया का बेटा सोनू रुका था। लतीफ ने शाम 6 बजे फोन कर सोनू को हाथरस में दुर्घटना की जानकारी दी तो गांव में कोहराम मच गया आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर अलीगढ़ डिपो की बस और पिकअप में टक्कर हो गई थी।
हादसे में इन लोगों की हुई मौतः इरशाद (26) पुत्र बेदरिया, छोटे (30) पुत्र बेदरिया खान, मुन्ना (45) पुत्र नसीब अली, मुस्कान (19) पुत्री नूर मोहम्मद, भोला (22) पुत्र नूर मोहम्मद, हामिद उर्फ टल्ली (27) पुत्र चुन्ना, तबस्सुम (25) पत्नी टल्ली, नजमा (27) पत्नी आबिद, खुशबू (27) पत्नी हाशिम, जमील (45) पुत्र गनी मोहम्मद, अयान (2) पुत्र हाशिम, सुफियान (2) पुत्र हामिद, शोएब (4) पुत्र हामिद, अलफेज (11) पुत्र सोनू, अप्पी (2), गुलशन (15) . (ये सभी गांव सैमरा खंदौली, आगरा के हैं.) जबकि इशरत (56) पुत्र मुशीर खान फिरोजाबाद को दीदामई के रहने वाले थे।
हादसे में घायलों की सूचीः रुक्सार (15), 9 वर्षीय बच्चा, नाजिम (8), नाजिम (6), आफरीन (15), अयान (2), फरजाद (60), गुलफंसा (20), पप्पू (55), समशेर (22), शहरीन (12), शान मोहम्महद (6), अफसाना (27), 15 वर्षीय अज्ञात, आबिदा (30), अली खान (8), सूफयान (2) और लतीफ खां (26) हादसे में घायल हुए हैं।
पीएम ने मुआवजे की घोषणा कीः प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे इसके साथ ही मैं हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है इसके साथ ही घोषणा की है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दुर्घटना में मारे गए मृतक के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50,000 हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी।
सीएम ने संवेदना व्यक्त कीः सीएम योगी ने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि जनपद हाथरस में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देश दिए हैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। वहीं, योगी सरकार ने भी मुआवजे की घोषणा की है प्रदेश सरकार की तरफ से इस दुर्घटना में मारे लोगों के परिजनों को 2-2 लाख और गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्तियों को 50-50 हजार रुपये आर्थिक मदद दी जाएगी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).