बनारस के बाबतपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 62 लाख का सोना
वाराणसी। बनारस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने सोने की बड़ी खेप पकड़ी है शारजाह से आया यात्री 816 ग्राम सोना अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ले जा रहा था। सोने की बाजर में अनुमानित कीमत 62 लाख रुपये बताई जा रही है इसके साथ ही कस्टम ने 2400 स्टिक प्रतिबंधित सिगरेट भी बरामद की है यह सिगरेट यात्री ने अपने बैग में छिपाई थी।
एयर इंडिया का विमान शारजाह से बाबतपुर एयरपोर्ट पर बुधवार शाम को पहुंचा था फ्लाइट आने के बाद कस्टम अधिकारी संदिग्ध लोगों पर नजर रख रहे थे इसी दौरान नई दिल्ली निवासी रईसुद्दीन अली फ्लाइट से उतरकर एयरपोर्ट से बाहर निकलने लगा। जांच के दौरान कस्टम अधिकारियों को उसपर शक हुआ उससे पूछताछ की गई तो उसने अपने पास कुछ भी अवैध सामग्री होने से इंकार किया हालांकि कस्टम अधिकारियों को उसके हाव भाव संदिग्ध लगे इसके बाद जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो रईसुद्दीन ने सोने और सिगरेट की स्मगलिंग की बात स्वीकार की उसने सोने की तस्करी का जो तरीका बताया, उसे सुनकर अधिकारी हैरान रह गए।
रईसुद्दीन ने बताया कि वह अपने प्राइवेट पार्ट में सोना छिपाकर लाया है। कस्टम ने रईसुद्दीन के पास 816 ग्राम सोना बरामद किया जिसकी अनुमानित कीमत 62 लाख रुपये है इसके साथ ही जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो 2400 स्टिक प्रतिबंधित सिगरेट भी बरामद हुई जिसे उसने बड़ी चालाकी से छिपाया था। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि आरोपी एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद सड़क मार्ग से दिल्ली जाने की तैयारी में था सीमा शुल्क अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
कस्टम अधिकारियों ने बताया कि रईसुद्दीन सोने की तस्करी करता है वह देश के अलग-अलग एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के लिए जाता रहा है कुछ महीने पहले पुणे एयरपोर्ट पर रईसुद्दीन से 125 ग्राम सोना बरामद हुआ था हालांकि मानक से कम कीमत का सोना बरामद होने पर उसे छोड़ दिया गया था।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).