अहाना एन्क्लेव में 15 दिन तक पुरानी कीमतों पर मिलेंगे फ्लैट
लखनऊ। नगर निगम के अहाना एन्क्लेव में 15 दिन तक पुरानी कीमत पर फ्लैट खरीदने का मौका है। बिजनौर रोड पर औरंगाबाद खालसा स्थित इस एन्क्लेव में फ्लैट कीमतों में बढ़ोत्तरी होने जा रही है। जी प्लस थ्री फ्लैट के दाम 15 लाख रुपये तक बढ़ाए जाएंगे।
बहुमंजिला आवासीय योजना में विभिन्न टाइप के 18.5 से 71 लाख रुपये कीमत के फ्लैट के अलावा 24 दुकानें भी हैं। 684 फ्लैट में 410 फ्लैट का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, जिसमें 81 की रजिस्ट्री भी हो चुकी है। 17 आवंटी यहां रहने भी लगे हैं। एन्क्लेव में फ्लैट के लिए 2020 में पंजीकरण खोला गया था, इसके बाद से कीमत नहीं बढ़ाई गई है। एमआईजी टाइप के ज्यादातर फ्लैट का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। अब एचआईजी फ्लैट ही बचे हैं। नगर निगम इन फ्लैट्स की रिकॉस्टिंग करके कीमत बढ़ाएगा।
शिविर लगाकर कराई जाएगी रजिस्ट्री
जिन आवंटियों ने फ्लैट का पूरा पैसा जमा कर दिया है उनके लिए शिविर लगाकर रजिस्ट्री की औपचारिकता पूरी कराई जाएगी। ऐसे आवंटियों को रजिस्ट्री कराने के लिए नगर निगम सूचित करेगा। लगभग 329 आवंटियों की रजिस्ट्री होनी है। इनमें 100 से अधिक आवंटी पूरा पैसा जमा कर चुके हैं। अहाना एन्क्लेव में बचे फ्लैट पुरानी कीमत पर खरीदने के लिए ग्राहकों को मौका दिया जाएगा। 15 दिन बाद फ्लैट की कीमतें बढ़ा दी जाएंगी। जिन आवंटियों का पूरा पैसा जमा है, उनकी रजिस्ट्री शिविर लगाकर की जाएगी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).