
मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा द्वारा ई-पत्रिका “सारंग” के द्वितीय अंक का विमोचन
* वर्ष की अंतिम तिमाही राजभाषा हिंदी समीक्षा बैठक का आयोजन
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में आज वर्ष की अंतिम तिमाही की राजभाषा हिंदी समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत करते हुए मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि यह बैठक न केवल राजभाषा हिंदी के प्रगति-पथ की समीक्षा का अवसर है, बल्कि उपलब्धियों को साझा करने तथा भविष्य की दिशा तय करने का एक सशक्त मंच भी है। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा द्वारा लखनऊ मंडल की ई-पत्रिका “सारंग” के वर्ष 2025 के द्वितीय अंक का विमोचन किया गया। यह ई-पत्रिका मंडल के कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा स्वरचित लेखों एवं कविताओं का एक सुसंगठित, सृजनात्मक एवं प्रेरणादायी संकलन है, जो हिंदी भाषा के प्रति उनकी निष्ठा, रचनात्मकता एवं संवेदनशीलता को प्रभावी रूप से दर्शाता है। दिनांक 19 नवम्बर 2025 को गृह मंत्रालय, भारत सरकार की नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के अंतर्गत कुल 74 कार्यालयों की श्रेणी में उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि मंडल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास, सशक्त नेतृत्व एवं सकारात्मक सहभागिता का प्रतिफल है। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने विश्वास व्यक्त किया कि उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल भविष्य में भी राजभाषा हिंदी के प्रयोग तथा प्रसार को और अधिक प्रभावशाली एवं व्यापक स्वरूप प्रदान करने की दिशा में निरंतर प्रतिबद्धता के साथ कार्य करता रहेगा l विमोचन के अवसर पर मंडल के सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण,एवं राजभाषा अधिकारियों ने सहभागिता की।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).