
सेवानिवृत्त रेलवे लाभार्थियों हेतु वृहद स्वास्थ्य जाँच एवं टीकाकरण शिविर का आयोजन
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। सेवानिवृत्त रेलवे लाभार्थियों के स्वास्थ्य संरक्षण एवं कल्याण को ध्यान में रखते हुए आज 15 दिसंबर 2025 को उत्तर रेलवे मंडल चिकित्सालय, लखनऊ में एक वृहद स्वास्थ्य जाँच एवं टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का नेतृत्व डॉ. उर्मी सरकार, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा किया गया। शिविर के दौरान कुल 132 सेवानिवृत्त रेलवे लाभार्थियों की व्यापक स्वास्थ्य जाँच की गई, जिसमें रक्त परीक्षण, ECG परीक्षण तथा वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा परामर्श सेवाएँ प्रदान की गईं। इसके अतिरिक्त, संक्रमण से बचाव की दिशा में कुल 111 लाभार्थियों का न्यूमोकोकल टीकाकरण भी सफलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर लाभार्थियों को सीजनल फ्लू से संबंधित आवश्यक जानकारी साझा की गई तथा उससे बचाव के उपायों पर विस्तृत रूप से जागरूकता प्रदान की गई। चिकित्सकों द्वारा स्वच्छता, संतुलित आहार एवं समय-समय पर स्वास्थ्य जाँच के महत्व पर भी बल दिया गया। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल अपने सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं लाभार्थियों के स्वास्थ्य एवं कल्याण के प्रति सदैव प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य संवर्धन कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).