
मंडल रेल प्रबंधक ने किया अयोध्या कैंट एवं अयोध्या धाम स्टेशनों का संरक्षा निरीक्षण
दया शंकर चौधरी
* सुरक्षा उपायों के तहत लखनऊ मंडल में मॉक ड्रिल का आयोजन
* मण्डल रेल प्रबंधक ने स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को परखा
लखनऊ। वर्तमान मे सुरक्षा परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए, उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा सुरक्षा तैयारियों को परखने एवं आपातकालीन स्थितियों से निपटने की क्षमता को और सुदृढ़ करने हेतु कल 7 मई 2025 को मण्डल रेल प्रबंधक ने लखनऊ सहित अयोध्या कैंट एवं अयोध्या धाम स्टेशनों का निरीक्षण किया एवं स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को परखा साथ ही मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
लखनऊ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आतंकी हमले जैसी आकस्मिक स्थिति का परिदृश्य तैयार कर मॉक ड्रिल की गई। इस अभ्यास में रेलवे सुरक्षा बल (RPF), राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने सक्रिय रूप से भाग लिया। मॉकड्रिल के दौरान हमले की सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया, यात्रियों का सुरक्षित निकास, घायलों को प्राथमिक उपचार प्रदान करना तथा हमलावरों पर नियंत्रण प्राप्त करने की कार्यवाहियों का यथार्थ प्रदर्शन किया गया। सायरन बजाकर आपातकालीन स्थिति का वातावरण निर्मित किया गया एवं विभिन्न विभागों के बीच त्वरित समन्वय सुनिश्चित किया गया। रेल विभाग के लिए अपने यात्रियों तथा रेल कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इस प्रकार के अभ्यास न केवल हमारी तैयारियों की जाँच होती हैं, बल्कि समन्वित प्रयासों के माध्यम से आपातकालीन परिस्थितियों में तत्काल और प्रभावी प्रतिक्रिया देने की हमारी क्षमता भी सुदृढ़ होती हैं।
इसी क्रम मे लखनऊ मंडल की सिविल डिफेंस टीम द्वारा डीजल शेड, आलमबाग, लखनऊ में कल दोपहर 01:00 बजे युद्धकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए एक विशेष मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, सुरक्षात्मक उपायों का पालन तथा कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करना था। उत्तर रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के प्रति सदैव प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इस प्रकार के अभ्यास समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).