
पसमांदा मुस्लिम समाज ने "आपरेशन सिंदूर" का स्वागत किया
दया शंकर चौधरी
राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी ने कहा- "भारतीय सेना ने दुश्मन को उसकी ही भाषा में दिया करारा जवाब"
लखनऊ। भारत द्वारा पाकिस्तान की आतंकी हरकतों के जवाब में किए गए निर्णायक सैन्य कार्रवाई का देशभर में स्वागत हो रहा है। पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी ने इस कार्रवाई को भारत की संप्रभुता और आत्म-सम्मान की रक्षा के लिए आवश्यक कदम बताया है।
मंसूरी ने कहा, "भारतीय सेना ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया है। यह केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत के गौरव, साहस और दृढ़ निश्चय का प्रतीक है। देश की सीमाओं और नागरिकों की सुरक्षा के लिए लिया गया यह निर्णय हर भारतवासी के सीने को गर्व से चौड़ा कर देता है।"
उन्होंने आगे कहा कि देशभक्त मुसलमानों का हर तबका इस कदम के साथ खड़ा है। "हमारा मजहब अमन का पैगाम देता है, लेकिन जब दुश्मन अमन को कमजोरी समझे, तो उसे उसी की जुबान में जवाब देना जरूरी हो जाता है।" अनीस मंसूरी ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के इस कदम को "देश की एकता और अखंडता के लिए लिया गया ऐतिहासिक निर्णय" बताया और शहीदों को नमन करते हुए भारतीय सेना की वीरता को सलाम किया।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).