
लाहौर में बड़ा धमाका, एक के बाद एक हुए 3 ब्लास्ट; पाक एयरस्पेस बंद
लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर में धमाके की खबर है। पाकिस्तानी एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, पाकिस्तान के पूर्वी शहर लाहौर में आज गुरुवार सुबह विस्फोट की आवाज सुनी गई। रिपोर्ट्स की मानें तो तीन धमाके हुए हैं। जिसके बाद से पूरे लाहौर में हड़कंप मच गया है।
लाहौर के वाल्टन एयरपोर्ट के पास धमाका
लाहौर के गोपाल नगर और नसीराबाद इलाके में वाल्टन रोड पर वाल्टन एयरपोर्ट के पास कई धमाके सुने गए। लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए और बताया कि उन्हें धुएं का गुबार दिखाई दिया। पुलिस और बचाव दल वाल्टन रोड पर पहुंच गए हैं। लोगों को धमाके वाली जगह पर जाने से रोक दिया गया है। इसके साथ ही पूरे पाक में एयरस्पेस को बंद कर दिया गया है। लाहौर पुलिस के मुताबिक लाहौर के वाल्टन रोड पर जोरदार धमाका हुआ है। करीब 3 ब्लास्ट हुए हैं। इन धमाकों की आवाज इतनी तेज थी कि लोग घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल धमाकों की वजह और जानमाल के नुकसान का पता नहीं चल पाया है। साथ ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और किसी को भी घटनास्थल पर जाने नहीं दे रही है।
एक दिन पहले भारत ने की थी एयर स्ट्राइक
लाहौर में धमाकों से जुड़ी यह खबर उस समय सामने आई है, जब 6-7 मई की दरमियानी रात को भारतीय सेना ने पहलगाम हमले के जवाब में 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान स्थित नौ आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया। पाकिस्तान के इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर) के प्रमुख जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बताया कि इन हवाई हमलों में कम से कम 26 की मौत हुई और 46 घायल हुए हैं।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).