लखनऊ मंडल में चलाया गया 'स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम पर अभियान
दया शंकर चौधरी
लखनऊ। स्वच्छता ही सेवा-2024 मिशन के अन्तर्गत सम्पूर्ण भारतीय रेल में ’स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम पर केन्द्रित विशेष स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत कल लखनऊ मण्डल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों यथा गोरखपुर जं, ऐशबाग जं, गोण्डा जं, बस्ती एवं खलीलाबाद तथा गहन साफ-सफाई हेतु ‘स्वच्छता शपथ, सफाई मित्र स्वास्थ्य सुरक्षा शिविर, श्रमदान, मानव श्रृंखला एवं ’एक पेड़ मॉ के नाम’ के अन्तर्गत पौधारोपण आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य कार्यक्रम मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार की अध्यक्षता में बादशाहनगर स्थित मनोरंजन क्रेन्द में आयोजित किया गया। इस अवसर पर महिला कल्याण संगठन लखनऊ मण्डल की अध्यक्षा मुख्य अतिथि रूबी राय तथा समस्त शाखाधिकारी उपस्थित थे। जिसमें रेलकर्मियों द्वारा स्वच्छता जागरूक करने हेतु स्वच्छता शपथ एवं गान, नृत्य, नुक्कड़ नाटक आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया।
अपने सम्बोधन में मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने कहा कि स्वच्छता बनाये रखने के साथ ही हमें अपने विचारों और कार्यशैली में भी स्वच्छता बनाये रखनी होगी। रेल परिसर, स्टेशनों एवं ट्रेनों में स्वच्छता बनाये रखने का दायित्व रेलकर्मियों के साथ ही रेल उपयोगकर्त्ताओं का भी है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी रेल कर्मियों को प्रेरित किया कि न सिर्फ स्वयं बल्कि अपने परिवारीजनों को भी इस बात के लिए प्रतिबद्ध करेंगे कि वह भी स्वच्छता बनाये रखने में न सिर्फ सहयोग करेंगे बल्कि गंदगी फैलाने वालों को भी रोकेंगे। हमें अपने आसपास के परिवेश को सदैव स्वच्छ रखना होगा।
उन्होने स्काउट एवं गाइड्स के बच्चों द्वारा स्वच्छता जागरुकता पर आधारित नुक्कड़ नाटको ’यम है हम’ एवं ’स्वच्छता बाहुबली’ की प्रस्तुति पर प्रशंसा करते हुये कहा कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का यह सराहनीय प्रयास है। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/ईएनएचएम राहुल पाण्डेय की कविताओं जिसका शीर्षक ’ये धारा, ये जीवन सारा’ एवं ’अधरों पर मुस्कान नही’ तथा ’ये दरिया ये नदिया ये बारिश का पानी’ को मण्डल कला समिति के कलाकारों द्वारा गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।