BSNL का बड़ा ऐलान: उपभोक्ताओं को मार्च तक मिलेंगी 4-जी सेवाएं
लखनऊ। बीएसएनएल अब अपने लाखों ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देकर अपने साथ जोड़े रखने की ठोस कोशिशों में जुटा हुआ है। इसे लेकर तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं। जहां प्रदेश के करीब 34 लाख से अधिक ग्राहकों को मार्च तक 4-जी सेवाएं मिलने लगेंगी वहीं राजधानीवासियों को भी बीएसएनएल का यह तेज नेटवर्क पूरी तरह से मिलना शुरू हो जाएगा।
यूपी ईस्ट में लगभग 20 लाख उपभोक्ताओं को बीएसएनएल की 4जी सेवाएं मिलने लगी हैं। इनमें से 5 लाख ऐसे उपभोक्ता है जो 4जी सेवा का अधिक उपयोग कर रहे हैं। बीएसएनएल के 34 लाख उपभोक्ता हैं जिनको जल्द से जल्द 4जी सेवाएं देने का प्रयास किया जा रहा है।
लखनऊ में भी 70 प्रतिशत उपभोक्ताओं को मिल रही हैं 4-जी सुविधा
70 प्रतिशत शहरवासियों को बीएसएनएल की 4जी सेवाएं मिलने लगी हैं। वर्तमान में शहर में 12.47 लाख बीएसएनएल उपभोक्ता है। दिसबंर के आखिर तक सभी शहरवासियों को बीएसएनएल की 4जी सेवाएं मिलने लगेंगी।
4-जी के 3200 से ज्यादा बीटीएस एक्टिव
मुख्य महाप्रबंधक यूपी ईस्ट के पीजीएम नितीश सिन्हा ने बताया कि परिमंडल में बीएसएनएल द्वारा 4-जी सेवाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। जिससे उपभोक्ताओं का बीएसएनएल की ओर रुझान एवं विश्वास बढ़ा है। इसी क्रम में अब तक 3200 से अधिक 4-जी बीटीएस परिमंडल के समस्त जिलों में लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि मार्च तक 6600 बीटीएस लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिससे कि सभी जिलों में बीएसएनएल 4-जी की निर्बाध सेवा उपलब्ध हो जाएगी।
4जी सिम फ्री किए जा रहे अपडेट
उन्होंने बताया कि बीएसएनएल, उपभोक्ताओं के लिए निश्शुल्क 2-जी व 3-जी सिम को 4-जी सिम में अपग्रेड किया जा रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे निकटतम पीओएस, रिटेलर से फ्री 4-जी सिम अपग्रेड करा लें जिससे बीएसएनएल की 4-जी सेवा उन्हें आसानी से मिल सके।
सबसे कम रेट में साल भर का प्रीपेड रिचार्ज
बीएसएनएल उपभोक्ता के लिए 1999 रुपये के रिचार्ज प्लान में 365 दिन की वैद्यता एवं 600 जीबी डाटा दे रहा है। जबकि निजी ऑपरेटर यह सुविधा करीब 1000 रुपए मंहगे रेट में देते हैं। 4-जी डाटा उपभोग में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। स्वदेशी 4-जी नेटवर्क द्वारा 94 टीबी प्रतिदिन तक डाटा खपत हो रही है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).