लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सेंटर बना अमेरिका
लखनऊ। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हाथ काफी लंबे हो गए हैं वैसे तो लॉरेंस गुजरात की साबरमती जेल में कैद है, लेकिन उसके गुर्गे और शूटरों ने अमेरिका को अपना सेंटर बना लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका लारेंस बिश्नोई गैंग समेत भारत के वांटेड क्रिमिनलों का नया ठिकाना बना गया है दुबई से डिपोर्ट किए गए लारेंस बिश्नोई गैंग के एक शूटर ने पुलिस पूछताछ में इन बातों का खुलासा किया है भारत से फरार ये गैंगस्टर्स फर्जी पासपोर्ट पर डंकी रूट से अमेरिका में दाखिल हो रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने के बाद लारेंस गैंग के शार्प शूटर हर्ष उर्फ चिंटू ने पंजाब से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। 26 मार्च को पंजाब के जालंधर से ये पासपोर्ट जारी किया गया पासपोर्ट में हर्ष का नाम प्रदीप कुमार लिखा हुआ है।
फर्जी पासपोर्ट बनवाकर छोड़ा भारत
हर्ष ने पूछताछ में बताया कि सबसे पहले उसने पंजाब से फर्जी पासपोर्ट बनवाया उसके बाद वो भारत से शारजहां गया, फिर वहां से बाकू गया, फिर यूरोप के एक देश में गया और उसका प्लान था वो डंकी रूट से अमेरिका में दाखिल हो जाए। आपको बता दें कि गोल्डी बराड़, अनमोल बिश्नोई, रोहित गोदारा, मोंटी मान, पवन बिश्नोई यहां तक की लारेंस बिश्नोई गैंग के एंटी गैंग के गैंगस्टर्स हिमांशु भाऊ समेत कई वांटेड क्रिमिनल फिलहाल अमेरिका में बैठे हुए हैं ये सभी डंकी रूट से अमेरिका पहुंचे थे।
विदेश खासकर दुबई से हर्ष उर्फ चिंटू भारत में धमकी भरा कॉल करता था। कुछ ऑडियो मिले हैं इन ऑडियो से पता चलता है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग और उसका सहयोगी बिल्कुल कॉरपोरेट कंपनी की तर्ज पर देश के अलग-अलग राज्यों में अपनी फ्रेंचाइजी ओपन किए हुए हैं इन्हीं फ्रेंचायजी से गैंग के शूटर्स या दूसरे गैंगस्टर भारत में आतंक फैला रहे हैं।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).