
सावन के पहले सोमवार पर यूपी के शिव मंदिरों में पूजन-अर्चन
लखनऊ। सावन के पहले सोमवार पर यूपी के शिव मंदिरों में भोर से ही पूजन-अर्चन को भक्त पहुंच रहे हैं। वहीं, काशी में भोर से ही बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती के साथ ही पूजन-अर्चन शुरू हो गया है यहां बड़ी संख्या में कांवड़िए बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचे हैं।
सहारनपुर के भूतेश्वर महादेव मंदिर में उमड़े भक्त
सहानपुर का भूतेश्वर महादेव मंदिर 500 साल पहले मराठी शासक ने बनवाया था। सावन के सोमवार के पहले दिन यहां बड़ी संख्या में भक्त उमड़ रहे हैं मान्यता है कि यहां 40 दिन तक लगातार जलाभिषेक से हर मनोकामना पूरी हो जाती है मंदिर परिसर में 20 संतों की समाधियां हैं, जहां अलग-अलग समय पर ऋषि-मुनियों ने समाधि ली थी।
वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़ और सीतापुर में गूंज रहा हर-हर महादेव
सीतापुर के बाबा श्याम नाथ समेत कई मंदिरों में पूजन-अर्चन जारी है यहां कांवड़ियों पर फूल बरसाकर स्वागत किया गया है। नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु, अवध क्षेत्र के संगठन मंत्री नीरज वर्मा, चैयरमैन प्रतिनिधि मुनीन्द्र अवस्थी सहित कई पदाधिकारियों ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की वहीं, अलीगढ़ में सिद्धपीठ खेरेश्वर महादेव मंदिर में भोर से पूजन अर्चन शुरू हो गया यहां कई मंदिरों में शिव पूजन जारी है इसके अलावा प्रयागराज के श्रीमनकामेश्वर मंदिर समेत कई मंदिरों में बोल बम की गूंज सुनाई दे रही है वहीं, मिर्जापुर से 151 लीटर गंगाजल लेकर कांवरिया अंकुर कुमार राय सोनभद्र के शिवद्वार के लिए निकला है। कावड़ का पूरा वजन 180 किलो है 65 से 70 किलोमीटर की दूरी कांवरिया एक सप्ताह में तय करने का लक्ष्य रखा है सावन के दूसरे सोमवार को जलाभिषेक नहीं होने पर एक सप्ताह और रुककर तीसरे सोमवार को जलाभिषेक करेगा संतकबीर नगर में तामेश्वर नाथ धाम मंदिर व फर्रुखाबाद के रेलवे रोड स्थित पांडेश्वर नाथ मंदिर समेत कई शिव मंदिरों में भक्त पूजन-अर्चन कर रहे हैं।
गोरखपुर और आगरा में भी गूंज रहा बोल बम
गोरखपुर के कूड़ाघाट स्थित झारखंडी महादेव मंदिर व मुक्तेश्वर नाथ मंदिर यह दोनों स्वयंभू महादेव का प्राचीन मंदिर है यहां भोर से ही पूजन-अर्चन को भक्त पहुंच रहे हैं इस मंदिर में पूजन के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ भी आते हैं वहीं, आगरा के प्राचीन कैलाश महादेव मंदिर, बल्केश्वर महादेव मंदिर, महादेव पृथ्वीनाथ मंदिर, राजेश्वर महादेव मंदिर और मध्य में श्रीमनकामेश्वर महादेव मंदिर में भोर से ही पूजन-अर्चन चल रहा है यहां बड़ी संख्या में शिव भक्त पहुंचे हैं।
फिरोजाबाद में शांतेश्वर महादेव के दर्शन को उमड़े भक्त
फिरोजाबाद जिले के सांती गांव के शांतेश्वर महादेव मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी सांती गांव स्थित शांतेश्वर महादेव मंदिर का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है मंदिर के महंत रमेश बाबा बताते है कि मान्यता है कि इस मंदिर की स्थापना राजा शांतुन ने करवाई थी।
लखनऊ में मनकामेश्वर मंदिर में भोर से बम बम, रूट डायवर्जन
लखनऊ में मनकामेश्वर मंदिर में भोर से ही दर्शन पूजन को भक्त पहुंच रहे हैं। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा बताया गया कि डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मंदिर में आज देर रात्रि तक जलाभिषेक होगा जलाभिषेक समाप्ति तक डालीगंज पुल से नदवा बन्धा रोड पर, बन्द मटर चौराहा से मनकामेश्वर मंदिर तक तथा नदवा ढलान से मनकामेश्वर पुलिस चौकी तक समस्त प्रकार के वाहनो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। हनुमान सेतु की तरफ से आकर झूलेलाल पार्क की पार्किंग में अपने वाहनो को खड़ा कर सकते है सड़क पर वाहन नहीं खड़े होने दिए जाएंगे।
अयोध्या में महादेव का दर्शन-पूजन, भोर से उमड़े भक्त
अयोध्या में सावन के पहले सोमवार के मौके पर क्षीरेश्वर नाथ महादेव के दर्शन को भक्त उमड़े हैं. बाबा का जलाभिषेक कर भक्त मंगलकामना कर रहे हैं।
काशी में भक्तों पर कमिश्नर-डीएम ने बरसाए फूल
काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे भक्तों पर डीएम और कमिश्नर ने फूल बरसाए.पुष्प वर्षा में पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट, वाराणसी, मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी वाराणसी सत्येन्द्र कुमार, मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे मंगला आरती के बाद बाबा विश्वनाथ के पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं।
सावन के हर सोमवार पर बाबा विश्वनाथ के अलग-अलग शृंगार होंगे
प्रथम सोमवार यानी 14 जुलाई को बाबा विश्वनाथ की चल प्रतिमा श्रृंगार होगा। द्वितीय सोमवार 21 जुलाई को गौरी-शंकर (शंकर-पार्वती) श्रृंगार, तृतीय सोमवार 28 जुलाई को अर्धनारीश्वर श्रृंगार, चतुर्थ सोमवार यानी 4 अगस्त को रुद्राक्ष श्रृंगार होगा, सावन माह के अंतिम दिन 9 अगस्त को पूर्णिमा पर झूला श्रृंगार होगा।
काशी में चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा, 200 सीसीटीवी से हो रही निगरानी, कांवड़ियों के लिए अलग लेन
काशी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि प्रयागराज-वाराणसी मार्ग की एक लेन कांवड़ियों के लिए सुरक्षित रहेगी। 10 क्विक रिस्पांस टीम 24 घंटे तैनात रहेगी सावन में कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए 200 सीसीटीवी कैमरे और आठ ड्रोन से निगरानी की जा रही है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि 20 से अधिक मोटर साइकिल दस्ते सड़कों पर पेट्रोलिंग करेंगे, लगभग 1,500 पुलिसकर्मी 24 घंटे तैनात रहेंगे इसके अलावा पुलिसकर्मी की ड्यूटी अन्य कई स्थानों पर लगाई गई है।
गर्भगृह के दर्शन पूजन का सजीव प्रसारण, कई जगह लगाई गईं एलईडी टीवी
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक ने बताया कि आज गर्भगृह के दर्शन पूजन का सजीव प्रसारण किया जा रहा है धाम में एलईडी टीवी लगाई गई है इसके अलावा घाटों पर रेलवे स्टेशन, गोदौलिया चौराहा समेत 6 स्थानों पर एलईडी टीवी के माध्यम से सजीव प्रसारण किया जा रहा है। यूट्यूब से बाबा की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी, जिससे पूरे विश्व में बाबा के भक्त सावन में अपने आराध्य का दर्शन कर पाएंगे।
देर रात से बाबा विश्वनाथ के दर्शन को लाइन में लगे भक्त, भोर में मंगला आरती में किया दर्शन
रविवार की रात ही घंटो जबरदस्त बारिश के बीच लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए लाइन में लग गए। सुबह मंगला आरती के साथ ही भक्तों ने बाबा का दर्शन पूजन किया काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि श्रावण मास के पहले सोमवार को महादेव के चल प्रतिमा का श्रृंगार होगा, नीलकंठ के भक्त बाबा के इस विशेष स्वरूप का दर्शन कर पाएंगे.सड़क पर भीड़ को कम करते हुए धाम के अंदर बैरिकेड्स को जिग-जैग किया गया है इसके अलावा जर्मन हैंगर, अतिरिक्त शेड बारिश, धूप व गर्मी से बचाव के लिए लगाया गया है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).