
पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने निर्माणाधीन विद्युत लोको शेड, गोरखपुर का निरीक्षण किया
* ओल्ड कोचिंग काम्प्लेक्स में निर्माणाधीन वाशिंग पिट लाइन तथा गोरखपुर जं. रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का भी निरीक्षण किया
दया शंकर चौधरी।
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने 16 दिसम्बर, 2025 को विद्युत लोको शेड, गोरखपुर, ओल्ड कोचिंग काम्प्लेक्स में निर्माणाधीन वाशिंग पिट लाइन तथा गोरखपुर जं. रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास हेतु निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के प्रथम चरण में महाप्रबंधक ने विद्युत लोको शेड, गोरखपुर का निरीक्षण किया, जहाॅ उन्होंने इंस्पेक्शन शेड तथा व्हील लेथ की कार्य प्रणाली एवं इंजनों के रख-रखाव के विभिन्न पहलुओं पर अधिकारियों एवं कार्यरत कर्मचारियों से चर्चा किया। श्री बोरवणकर ने लोको शेड द्वारा कमीशन की गई पहली गुड्स लोको 42126 डब्लू.ए.जी. 9 एच.सी. का निरीक्षण किया, जिसे मास्टर क्राफ्ट मैन श्री ओंकार नाथ शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर परिचालन हेतु रवाना किया गया। इसके साथ ही विद्युत लोको शेड, गोरखपुर की होल्डिंग 60 लोको हो गई है, जिसमें 42 डब्लू.ए.पी.-4, 17 डब्लू.ए.पी.-7 एवं 01 डब्लू.ए.जी. 9 एच.सी. लोको सम्मिलित है। गुणवत्ता, पर्यावरण संरक्षण, कार्य स्थल सुरक्षा तथा ऊर्जा प्रबंधन के क्षेत्र उल्लेखनीय प्रदर्शन हेतु लोको शेड को मिले 04 सर्टिफिकेशन्स के लिए बधाई देते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि ने सर्टिफिकेट आपको अपने कार्य की गुणवत्ता को बढ़ाने तथा निरंतर प्रगति के लिए प्रेरित करते रहेंगे। लोको शेड की कार्यप्रणाली की पर संतोष व्यक्त करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि इस शेड में अनुरक्षित लोको की विश्वसनीयता बढ़ी है तथा इस शेड की काफी उन्नति होनी है। उन्होंने शेड की क्षमता 60 से बढ़कर 150 होने की उम्मीद जताई तथा कर्मचारियों एवं अधिकारियों से कहा कि आने वाले समय में शेड में कार्य बढ़ने के साथ ही आप सभी का दायित्व भी बढ़ जायेगा। श्री बोरवणकर ने कर्मचारियों के ज्ञानवर्धन तथा उनकी सुविधा हेतु ड्राइंग, स्पेशिफिकेशन्स तथा अन्य उपयोगी पोस्टर शेड के अन्दर जगह-जगह लगाने तथा कर्मचारियों की सुविधा हेतु उन्नत सुविधाओं को मुहैया कराने हेतु निर्देशित किया।
लोको शेड के सभागार में बैठक के दौरान पावर प्रजेन्टेशन के माध्यम से वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर श्री अरविन्द कुमार राय ने लोको शेड की गतिविधियां, कार्यप्रणाली, उपलब्धियाॅ तथा स्टाॅक की उपलब्धता से महाप्रबंधक को अवगत कराया। इस दौरान प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री संजय सिंहल, मण्डल रेल प्रबंधक, लखनऊ श्री गौरव अग्रवाल, मुख्य विद्युत लोको इंजीनियर श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर/लोको श्री अजितेन्द्र त्रिपाठी, मंडल विद्युत इंजीनियर श्रीमती जया द्विवेदी, मंडल विद्युत इंजीनियर श्री अभिषेक मिश्रा सहित वरिष्ठ अधिाकरी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दूसरे चरण में महाप्रबंधक ने ओल्ड कोचिंग काम्प्लेक्स, गोरखपुर में निर्माणाधीन वाशिंग पिट लाइन का गहन निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने पिट के ले-आउट का अवलोकन किया तथा कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करने हेतु निर्देशित किया। इसके पश्चात गोरखपुर जं. स्टेशन का निरीक्षण करते हुए श्री बोरवणकर ने स्टेशन के पुनर्विकास के माडल का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माणाधीन मुख्य स्टेशन भवन के साथ ही दक्षिण-पूर्व में किये जा रहे निर्माण कार्यो, टिकट काउंटर तथा मल्टी लेवल पार्किंग का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक श्री बोरवणकर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और उनका निर्बाध आवागमन होता रहे। इस दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण श्री अभय कुमार गुप्ता, मण्डल रेल प्रबंधक/लखनऊ श्री गौरव अग्रवाल सहित मुख्यालय, गोरखपुर तथा लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).