
‘‘मिट्टी की सेहत सुधारने को कृषि मंत्री सहित पूरा कृषि विभाग खेतों पर उतरा’’
दया शंकर चौधरी
लखनऊ। प्रदेश के किसानों को खरीफ सीजन की फसलों हेतु उनके खेतों से मृदा नमूनें एकत्रित कराकर प्रयोगशालाओं पर परीक्षण कराकर निःशुल्क मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत नेशनल प्रोजेक्ट ऑन सोईल हेल्थ एण्ड फर्टिलिटी कार्यक्रय के खरीफ 2025 में क्रियान्वयन हेतु 5 मई को वृहद स्तर पर प्रदेश में मृदा नमूना संकलन अभियान संचालित किया गया है।
* कार्यक्रम में प्रदेश के समस्त 826 विकासखण्डों से 20-20 ग्राम पंचायतों का चयन मृदा नमूना संकलन हेतु किया गया है, जिनमें प्रत्येक ग्राम पंचायत से 100 रेण्डम मृदा नमूनें संकलन हेतु क्षेत्रीय प्रसार कार्मिकों, प्रयोगशाला पर कार्यरत कार्मिकों तथा प्रशिक्षित कृषि सखियों को तैनात किया गया है।
* प्रदेश में गतवर्ष के लक्ष्य 8.26 लाख को दुगना करते हुए वर्तमान वर्ष के लक्ष्य 16.52 लाख के मृदा नमूनों के सापेक्ष खरीफ सीजन हेतु 11.56 लाख मृदा नमूना लक्ष्य का रखा गया है, जिसके सापेक्ष दिनांक 5 मई को वृहद मृदा नमूना संकलन अभियान में लगभग 6 लाख मृदा नमूनें एकत्रित किये गये है, अवशेष मृदा नमूनें इसी माह में एकत्रित कर लिये जायेेंगे।
* अभियान में माननीय कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार- अयोध्या जनपद में तथा, राज्य कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार- रामपुर जनपद में, तथा प्रमुख सचिव (कृषि) शाहजहॉपुर जनपद में अभियान को सफल बनाने हेतु उपस्थित होकर मृदा नमूनों का संकलन कराया।
* कृषि निदेशालय के निदेशक स्तर के अधिकारियों - निदेशक, राज्य कृषि प्रंबधन संस्थान (सीमा) रहमानखेड़ा, लखनऊ द्वारा जनपद वाराणसी में, निदेशक, राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्थान, लखनऊ द्वारा जनपद सीतापुर में, निदेशक, कृषि संख्यिकी, कृषि भवन, लखनऊ द्वारा जनपद लखनऊ में एवं प्रबन्ध निदेशक, बीज विकास निगम, लखनऊ द्वारा जनपद हरदोई में अभियान अन्तर्गत मृदा नमूनों का संकलन कराया गया तथा समस्त नामित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आंवटित जनपदों में जाकर मृदा नमूना संकलन अभियान अन्तर्गत मृदा नमूनों का संकलन कराया।
* अभियान में कृषि विश्वविद्यालयों, कृषि विज्ञान केन्द्रों के वैज्ञानिकों द्वारा भी अपेक्षित सहयोग प्रदान किया गया है।
* सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि चयनित कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड समय से उपलब्ध कराया जाये।
* किसान भाईयों की सुविधा हेतु भारत सरकार के पोर्टल https://soilhealth.dac.gov.in पर उनका मृदा स्वास्थ्य कार्ड साहित अन्य जानकारी उपलब्ध है।
इस सम्बंध में किसान भाइयों से अपील की गयी है कि मृदा नमूना संकलन के समय कृषि विभाग के कर्मचारियों को कृषक विवरण पोर्टल पर ऑनलाइन भरने के बाद एक ओटीपी आपके मोबाइल पर आयेगा, उसी ओटीपी को अपने समक्ष कर्मचारियों को उपलब्ध करा दे, जिससे आपका विवरण सुरक्षित किया जा सकें।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).