BJP विधायक नितेश राणे का भड़काऊ बयान
मुंबई। बीजेपी विधायक नितेश राणे अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के अचलपुर तहसील में रविवार को हिंदू जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर भड़काऊ बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने ओवैसी बंधुओं पर भी निशाना साधा।
नितेश राणे ने क्या कहा?
नितेश राणे ने कहा, 'मस्जिद से फतवे निकाल रहे हैं। साथ में बैठकर धमकियां दे रहे हैं। कहां गए वह 15 मिनट वाले। बताओ उनको हम यहां खड़े हैं। इस जगह पर खड़े हैं। आओ यहां पर। 15 मिनट तो बहुत ज्यादा मांग लिया। 5 मिनट दें। बचे-खुचे सभी को मैं खत्म कर दूंगा। किसे धमकी दे रहे हो, किसे चुनौती दे रहे हो। भगवान मेरे भीतर डर नाम का बटन डालना ही भूल गया है। कुछ फर्क नहीं पड़ता है।'
राणे ने कहा, 'कुछ फर्क नहीं पड़ता है। आज हिंदू समाज का बड़ी संख्या में इकठ्ठा हुआ था और एक भी (मुसलमान) बालकनी में देखने के लिए भी नहीं आया। एक भी। मैंने सुना है इन(मुसलमान) लोगों ने अपने बीवी और बच्चों को भी गांव भेज दिया है। फिर कहता हूं। सिर्फ एक दिन हिंदुओं को अपनी दहशत दिखाने कोई फायदा नहीं होने वाला है। साल के 365 दिन, दिन के 24 घंटे जो भी हिंदुओं को तिरछी नजर से देखेगा, वो फिर अपने अब्बा का चेहरा भी पहचान नहीं पाना चाहिए। इतना (उसका) चेहरा खराब कर दीजिए क्योंकि, हम पहले किसी पर हमला नहीं करते हैं, हम पहले किसी को छेड़ते नहीं है।'
राणे ने कहा, 'सांगली और अहमदनगर की जनसभा में मैंने कहा कि था कि अगर कोई हिंदुओं की ओर तिरछी नजर से देखेगा तो 'चुन-चुन के मारेंगे' यह याद रखना। अगर शुरुआत आप (मुसलमान) करेंगे और हमारे भगवा ध्वज के खिलाफ खड़े होंगे तो किसी भी मस्जिद पर हरा झंडा नहीं लग पाएगा। ऐसा माहौल हम महाराष्ट्र में खड़ा कर देंगे। हम सिर्फ सहन करने के लिए नहीं बैठे हैं कि आप जो चाहे करोगे और हम सहन करेंगे। इसके आगे आप याद रखना कि जो गणेश चतुर्थी के वक्त हुआ(पथराव) था, अगर वैसा नवरात्रि पर्व के दौरान हुआ तो जो तुम्हारे उर्स और ईद के जुलूस सालभर निकालते हैं, उसमें से एक भी सही सलामत घर नहीं पहुंच पाएगा। ये शब्द मैं आपको देता हूं। क्योंकि, शुरूआत आपने की है, इसका अंत करने का काम हिंदू समाज करेगा। यह ध्यान में रखिए। हम चुप बैठने वालों में से नहीं हैं।'
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).