
योगी सरकार की पहल पर जीरो पावर्टी के लक्ष्य के साथ आईटीआई लखनऊ में रोजगार मेला
* गरीबी उन्मूलन और रोजगार सृजन का संगम, आईटीआई लखनऊ में एक दिवसीय रोजगार मेला
* आईटीआई लखनऊ में 19 दिसंबर को रोजगार मेला में 15 कंपनियों में 1000 से अधिक पदों पर होंगी भर्ती
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। योगी सरकार की युवोन्मुखी एवं रोजगारपरक नीतियों को धरातल पर उतारते हुए प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल के निर्देशानुसार 19 दिसंबर, 2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) अलीगंज, लखनऊ में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के व्यापक अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि युवाओं को केवल प्रशिक्षण ही नहीं, बल्कि प्रशिक्षण के उपरांत सम्मानजनक रोजगार भी उपलब्ध कराया जाए। इसी क्रम में प्रदेश के आईटीआई संस्थानों में नियमित रूप से रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि स्थानीय स्तर पर ही युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
उन्होंने बताया कि आईटीआई अलीगंज में आयोजित होने वाले इस रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों की कुल 15 प्रतिष्ठित कंपनियां प्रतिभाग करेंगी, जिनके माध्यम से 1000 से अधिक रिक्त पदों पर चयन किया जाएगा। इन पदों के लिए आईटीआई, डिप्लोमा, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट एवं स्नातक योग्यताधारी अभ्यर्थी पात्र होंगे। चयनित अभ्यर्थियों को 10,000 से 25,000 रूपए प्रतिमाह तक वेतन के साथ ईएसआई, पीएफ, कैंटीन, ट्रांसपोर्ट सहित अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।
आईटीआई अलीगंज के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी एम. ए. खान ने जानकारी दी कि रोजगार मेले में भाग लेने वाली कंपनियों का विस्तृत विवरण कंपनी का नाम, पद, पदों की संख्या, योग्यता, आयु सीमा, वेतन, कार्यस्थल एवं सुविधाएं जारी कर दी गई है, ताकि अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकें। उन्होंने यह भी बताया कि जीरो पावर्टी अभियान के अंतर्गत आने वाले युवाओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है, जिससे उन्हें रोजगार के माध्यम से मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों को 19 दिसंबर, 2025 को अपने समस्त शैक्षणिक एवं तकनीकी प्रमाण पत्रों के साथ राजकीय आईटीआई अलीगंज, लखनऊ में समय से उपस्थित होना अनिवार्य होगा। प्रदेश सरकार की इस पहल से युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती मिलेगी।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).