
आपदा प्रबंधन को लेकर उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडलीय कार्यालय स्थित सभागार में आज 17.12.25 को आपदा प्रबंधन तैयारियों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। इस अभ्यास की अध्यक्षता मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ सुनील कुमार वर्मा द्वारा की गई। कार्यक्रम में मंडल के समस्त शाखा अधिकारी उपस्थित रहे। इस टेबल टॉप एक्सरसाइज में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), जिला आपदा प्रबंधन, नगर निगम, अग्निशमन विभाग तथा सिविल डिफेन्स एवं लखनऊ मण्डल के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। अभ्यास के दौरान सभी एजेंसियों द्वारा आपदा की स्थिति में उपलब्ध अपने-अपने संसाधनों, त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र एवं कार्यप्रणाली के संबंध में विस्तार से जानकारी साझा की गई। बैठक के दौरान विभिन्न प्रकार की संभावित आपदाओं से निपटने हेतु आपसी समन्वय, संसाधनों के साझा उपयोग, सूचना के त्वरित आदान-प्रदान तथा संयुक्त कार्यवाही को और अधिक प्रभावी बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि आपदा के समय सभी संबंधित एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल एवं पूर्व नियोजित रणनीति से ही जनहानि को न्यूनतम किया जा सकता है। उन्होंने ऐसी संयुक्त अभ्यास बैठकों को नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। यह टेबल टॉप एक्सरसाइज उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल की आपदा प्रबंधन क्षमता को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध होगी।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).