
पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने आयोजित किया समन्वय सेमिनार
दया शंकर चौधरी
लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन व वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव के निर्देशन में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के बहुउद्देशीय हाल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), अशोक मार्ग शाखा, हजरतगंज, लखनऊ द्वारा एक सेमिनार आयोजित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय रेल और एसबीआई के मध्य हुए समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) के बारे में रेल कर्मियों को जानकारी प्रदान करना तथा ’रेलवे सैलरी पैकेज’ की सेवाओं के सम्बन्ध में जागरूक करना था। सेमिनार में एसबीआई के कारपोरेट सैलरी रिलेशन मैनेजर विकास सिंह ने ’रेलवे सैलरी पैकेज’ की विशेषताओं को विस्तार से बताया। इस पैकेज में बिना प्रीमियम या मेडिकल टेस्ट के व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा शामिल है, जिसमें दुर्घटना में मृत्यु पर एक करोड़ रुपये, स्थायी पूर्ण विकलांगता पर एक करोड़ रुपये, और स्थायी आंशिक विकलांगता पर अस्सी लाख रुपये का कवर मिलता है। हवाई दुर्घटना में मृत्यु पर एक करोड़ साठ लाख रुपये और प्राकृतिक मृत्यु पर दस लाख रुपये का कवर उपलब्ध है। ’रूपे डेबिट कार्ड’ पर एक करोड़ रुपये तक का अतिरिक्त दुर्घटना बीमा भी शामिल है। पेंशनर्स के लिए तीस लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा और परिवार के चार सदस्यों के लिए प्रत्येक पॉच लाख रुपये (कुल बीस लाख) का कवर है। बैंकिंग सुविधाओं में जीरो बैलेंस खाता, असीमित मुफ्त एटीएम लेन-देन, आकर्षक ब्याज दरों पर पर्सनल, होम, कार और एजुकेशन लोन, 50 प्रतिशत तक प्रोसेसिंग फीस छूट, मुफ्त ड्राफ्ट, मल्टी-सिटी चेक, एनईएफटी/आरटीजीएस और डेबिट कार्ड पर त्रैमासिक तीन मुफ्त एयरपोर्ट लाउंज विजिट आदि शामिल हैं। ’एसबीआई रिश्ते स्कीम’ के तहत परिवार के चार सदस्यों को पॉच लाख रुपये का दुर्घटना बीमा और अन्य लाभ मिलते हैं। इस अवसर पर शाखा प्रबन्धक, रंजन कुमार सिन्हा, समस्त सहायक मण्डल कार्मिक अधिकारी व अन्य बैक कर्मी तथा बड़ी संख्या में रेल कर्मियों ने भाग लिया और रेलकर्मियों ने अपनी जिज्ञासाओं का समाधान हेतु चर्चा की।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).