
पूर्वाेत्तर रेलवे का सराहनीय प्रयासः यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में तेज कदम
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए कृत संकल्पित है। इस दिशा में लखनऊ मंडल रेल प्रबंधन अमृत भारत स्टेशन योजना (एबीएसएस) के तहत स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा रहा है। महाप्रबंधक उदय बोरवणकर के नेतृत्व में आज (9सितम्बर) लखनऊ सिटी और लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशनों का विस्तृत निरीक्षण किया गया, जिसमें यात्री उन्नयन सुविधाओं और विकास परियोजनाओं पर विशेष जोर दिया गया।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लखनऊ सिटी स्टेशन का गहन निरीक्षण
महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/आरएसपी नरेंद्र सिंह एवं मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के साथ, निरीक्षण की शुरुआत कल देर शाम, लखनऊ सिटी रेलवे स्टेशन से की, जहां अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया, बुकिंग ऑफिस, वीआईपी रूम, वातानुकूलित प्रतीक्षालय, बेबी फीडिंग बूथ, अनारक्षित टिकट खिड़की, स्टेशन प्लेटफॉर्म, प्लेटफॉर्म लाइटिंग, फसाड लाइटिंग तथा द्वितीय प्रवेश द्वार पर हो रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। श्री बोरवणकर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ये परियोजनाएं न केवल स्टेशनों को आधुनिक और यात्री-अनुकूल बनाने का महत्वपूर्ण कदम हैं, बल्कि यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करने का माध्यम भी बनेंगी। उन्होंने गुणवत्ता और समयबद्धता पर जोर देते हुए कहा कि सभी कार्य उच्च मानकों के साथ पूर्ण किए जाएं, ताकि यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का आनंद मिल सके।
लखनऊ जंक्शन पर आधुनिक यात्री सुविधाओं पर विशेष फोकसः सुरक्षा और संरक्षा को प्राथमिकता
निरीक्षण के अगले चरण में महाप्रबंधक लखनऊ जंक्शन स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने उपलब्ध यात्री सुविधाओं का विस्तृत मूल्यांकन किया। स्टेशन पोर्टिको, सर्कुलेटिंग एरिया, पूछताछ कार्यालय, कानकोर्स एरिया, लगेज़ स्कैनर मशीन, सेकंड क्लास प्रतीक्षालय, स्टेशन प्लेटफॉर्म लाइटिंग, फुट ओवर ब्रिज तथा अन्य पुनर्विकास कार्यों पर चर्चा की गई। इसके बाद आरआरआई पैनल रूम में परिचालनिक गतिविधियों का निरीक्षण कर श्री बोरवणकर ने जोर दिया कि स्टेशनों पर मूलभूत सुविधाओं जैसे स्वच्छता, पेयजल उपलब्धता, प्रतीक्षालय, शौचालय आदि को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने परिचालनिक संरक्षा को मजबूत बनाने और आपसी समन्वय से परियोजनाओं को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए।
यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाः पूर्वाेत्तर रेलवे की प्रतिबद्धता
महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने स्पष्ट किया कि पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल अपने स्टेशनों को विश्व स्तरीय बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यात्री सुरक्षा और संरक्षा के प्रबंधन को प्राथमिकता दी जाए, ताकि यात्रा न केवल सुरक्षित हो बल्कि आनंददायक भी। इस निरीक्षण में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) भुवनेश सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) रजनीश गुप्ता, मुख्य परियोजना प्रबंधक/गतिशक्ति/मुख्यालय राघवेंद्र कुमार सहित मंडल के समस्त शाखाधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा मुख्य सुरक्षा आयुक्त, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/सा0, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/समाडि तथा गति शक्ति यूनिट के अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).