
स्वतंत्रता दिवस स्वच्छता अभियान के दूसरे चरण में लखनऊ मंडल में स्वच्छता जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम पर आयोजित किए जा रहे हैं
* लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ’स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत’ थीम पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार, स्वतंत्रता दिवस ’स्वच्छता अभियान’ के दूसरे चरण के अंतर्गत पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में स्वच्छता जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम पर आयोजित किए जा रहे है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज (27 अगस्त) मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/ईएचएनएम महेंद्र सिंह के नेतृत्व तथा सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर/ईएचएनएम विजय प्रताप आर्या के निर्देशन में लखनऊ जंक्शन, ऐशबाग, गोंडा, गोरखपुर, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसी क्रम में लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ’स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत’ थीम पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इस नुक्कड़ नाटक में प्रिया पुरवार, विवेक चौरसिया, अनिल कुमार, राशि दुबे, अभिषेक खरवार, अंकित गिरि, गौरव चौधरी, राजकुमार, मोनिका, प्राची, प्रियाणी और अनुष्ठा ने भाग लिया। मण्डल में निरन्तर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से यात्रियों और रेल कर्मियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इस तरह के स्वच्छता आधारित नुक्कड़ नाटक यात्रियों और आम जनमानस को स्वच्छता का महत्व समझाने में काफी प्रभावी हो रहे है। मंडल के स्टेशनों और रेलवे परिसरों में गंदगी के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए उद्घोषणा प्रणाली के जरिए निरन्तर संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).