'BJP आई तो एक रुपए में होगी जमीन रजिस्ट्री': अमित शाह का ऐलान
रांची। झारखंड के झरिया में एक रैली के चलते अमित शाह ने बड़ा ऐलान किया है। अमित शाह ने कहा कि अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनती है, तो महिलाओं को एक रुपये में जमीन की रजिस्ट्री का लाभ दिया जाएगा। चुनाव से पहले भाजपा के इस कदम को महिला वोटर्स को आकर्षित करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। इस बार झारखंड में महिलाएं चुनाव के केंद्र में हैं। जहां हेमंत सोरेन की सरकार ‘मंईयां सम्मान योजना’ के जरिए महिलाओं को साध रही है, वहीं भाजपा ‘गोगो दीदी’ योजना और एक रुपये में जमीन रजिस्ट्री की सुविधा देकर महिला मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करना चाहती है।
अपने भाषण में अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता चुनाव से पहले "खटाखट, खटाखट" की बात करते हैं, मगर चुनाव के पश्चात् सब कुछ भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जो वादा करती है, उसे पूरा करती है, और मोदी की गारंटी "पत्थर की लकीर" है। अपने 17 मिनट के संबोधन में शाह ने हेमंत सोरेन की तुलना में कांग्रेस को अधिक निशाने पर रखा। उन्होंने कांग्रेस पर धारा 370, राम मंदिर और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर हमला बोला तथा रैली में "जय श्री राम" के नारे लगवाए। शाह ने JMM का नाम लिया, किन्तु हेमंत सोरेन का जिक्र नहीं किया। झरिया में इस बार कांग्रेस की पूर्णिमा नीरज सिंह का मुकाबला बीजेपी की रागिनी सिंह से है। पिछली बार पूर्णिमा ने यहां से बड़ी जीत हासिल की थी।
अमित शाह ने रैली में कहा कि कांग्रेस दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों को मिलने वाले आरक्षण को छीनकर मुस्लिम समुदाय को देने का प्रयास कर रही है, किन्तु बीजेपी के रहते यह संभव नहीं है। अमित शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस के नेता अनुच्छेद 370 को हटाने की बात करते हैं, किन्तु अब यह संभव नहीं है। उन्होंने लोगों से बीजेपी उम्मीदवार को भारी मतों से जिताने की अपील की। रैली के चलते अमित शाह ने झारखंड में मनरेगा और अन्य योजनाओं में हुए कथित घोटालों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार के नेताओं का भ्रष्टाचार सबके सामने है और पूछा कि यह लूट का पैसा आखिर किसका है? शाह ने वादा किया कि यदि बीजेपी की सरकार आती है, तो कानून बनाकर इस पैसे को झारखंड के खजाने में जमा किया जाएगा जिससे राज्य का विकास हो सके।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).