
11,12 एवं 13 अप्रैल को खालसा पंथ का स्थापना दिवस
दया शंकर चौधरी
लखनऊ। खालसा पंथ का स्थापना दिवस (बैसाखी पर्व) - 11,12 एवं 13 अप्रैल को श्री गुरु सिंह सभा ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी नाका हिंडोला लखनऊ में बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि इस संबंध में 07 अप्रैल को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया एवं पांच प्यारों की अगुवाई में एक प्रभात फेरी प्रातः 7.00 बजे ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री गुरु नानक देव जी नाका हिण्डोला, लखनऊ से आरंभ होकर नाका चौराहा, डीएवी कालेज रोड, मोती नगर चौराहा, आर्या नगर होती हुई प्रातः 9:00 बजे गुरुद्वारा साहिब वापस पहुंचेगी।
खालसा पंथ का स्थापना दिवस (बैसाखी पर्व) 13 अप्रैल को गुरुद्वारा नाका हिंडोला में मनाया जायेगा। स्टेज सेक्रेट्ररी सतपाल सिंह मीत ने बताया कि इस कार्यक्रम में पंथ प्रसिद्ध रागी जत्थे भाई सिमरनजीत सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर, साहिब भाई नरिन्दर सिंह जी बनारस वाले, भाई राजिन्दर सिंह गुरबाणी कीर्तन गायन एवं ज्ञानी सुखदेव सिंह जी साबका प्रचारक दमदमी टकसाल श्री अमृतसर वाले गुरमति विचारों द्वारा समूह संगत को निहाल करेंगे। प्रातः 9.30 बजे गुरूद्वारा साहिब में अमृत संचार श्री अमृतसर के पांच प्यारों द्वारा करवाया जायेगा। दोपहर 12 बजे गुरू का लंगर वितरित किया जायेगा।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).