
होली पर ऑन कॉल रहेंगे डॉक्टर्स, ड्यूटी चार्ट तैयार
लखनऊ। होली पर सरकारी अस्पतालों और चिकित्सा संस्थान में 150 से ज्यादा बेड आरक्षित किए गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में भी बेड आरक्षित रहेंगे। 108 और 102 एम्बुलेंस प्रमुख चौराहों पर एम्बुलेंस खड़ी रहेंगी। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचेंगी। चिकित्सकों का ड्यूटी चार्ट तैयार कर लिया गया है। आवश्यकता पड़ने पर विशेषज्ञ ऑन कॉल सेवा देंगे।
लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि होली के चलते इमरजेंसी के अतिरिक्त बेड आरक्षित किए गए हैं। त्वचा और आंख के डॉक्टरो की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। अन्य डॉक्टरों से ऑन कॉल रहने को कहा गया है। इसके अलावा वार्ड में लगभग सभी विभागों के चिकित्सकों की तैनाती होगी। वहीं, बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी के मुताबिक, बेड आरक्षित होने के साथ ही इमरजेंसी में विशेषज्ञों की टीम अलर्ट मोड पर रहेगी। इसके अलावा सिविल अस्पताल में भी आइसोलेशन वार्ड बेड आरक्षित किए गए हैं। सीएमएस डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि इमरजेंसी में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी। ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय में भी इमरजेंसी के 13 बेड के अतिरिक्त 7 बेड और आरक्षित हुए हैं। सीएमएस डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि चिकित्सकों का ड्यूटी चार्ट भी तैयार कर लिया गया है। इसके अलावा बीकेटी के रामसागर मिश्र, रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल, महानगर स्थित भाऊराव देवरस अस्पताल सहित सभी सीएचसी और पीएचसी में भी बेड आरक्षित किए गए हैं।
केजीएमयू और लोहिया संस्थान भी अलर्ट
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. प्रेम राज सिंह ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी ट्रॉमा की इमरजेंसी में बेड आरक्षित किए गए हैं। इसके अलाव कैजुअल्टी में भी 42 बेड पर मरीजों की भर्ती हो सकेगी। नेत्र रोग, चर्म रोग, हड्डी रोग, एनेस्थीसिया व सर्जरी विभाग के डाक्टरों की टीम बनाई गई है। अतिरिक्त नर्स व टेक्नीशियन भी तैनात किए गए हैं। हादसा होने पर घायलों को तत्काल इलाज मिल सके, इसकी पूरी व्यवस्था की गई है। वहीं, लोहिया संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ. भुवन चंद्र तिवारी के मुताबिक, घायलों को समय से इलाज मुहैया कराने के लिए सभी विशेषज्ञों की टीम अलर्ट रहेगी। बेड भी आरक्षित किए गए हैं।
अस्पताल आरक्षित बेड हेल्पलाइन
लोकबंधु 10 0522-2421146
सिविल 10 0522-4027511
बलरामपुर 10 9118455570
ठाकुरगंज संयुक्त अस्पताल 07 9415001754
केजीएमयू (ट्रॉमा सेंटर) 08 9453004209
लोहिया संस्थान 20 0522-6692000
राम सागर मिश्र 20 9336416150
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).