पार्षद शैलेन्द्र वर्मा को जान से मारने की धमकी
लखनऊ। चिनहट द्वितीय के पार्षद शैलेंद्र वर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई है। शैलेन्द्र की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर विभूतिखण्ड पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चिनहट द्वितीय वार्ड के पार्षद शैलेन्द्र वर्मा ने विभूतिखण्ड थाने पर दी तहरीर में बताया कि वह अपने वार्ड के अंतर्गत आने वाले रिसहां पुरवा में मंगलवार को दोपहर सीवर की सफाई करवा रहा था। इसी बीच स्थानीय निवासी अर्जुन यादव पुत्र निरंजन यादव सीवर की सफाई कर रहे लेबरों को गौली-गलौज करते हुए काम रोकने को कहा। पार्षद ने इस बाबत उससे फोन पर बात की तो वह पार्ष को ही मां-बहन की गाली देने लगा। आरोप है कि अर्जुन ने पार्षद शैलेन्द्र वर्मा को रंगदारी मांगते हुए जान से मारने की धमकी दी। पार्षद की तहरीर पर विभूतिखण्ड थाना में अर्जुन यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर विभूतिखण्ड ने बताया कि अर्जुन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).