यूपी में ठंड का तांडव...29 लोगों ने गवाई अपनी जान
जम्मू। ठंड का कहर दुनिया भर के कई हिस्सों में भी देखने के लिए मिल रहा है, वहीं जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की वजह से पूरे उत्तर भारत में बहुत ही ज्यादा ठंड का कहर छाया हुआ है, इतना ही नहीं इस बारें में मौसम विभाग ने आज यानि बुधवार को उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, सहित 9 राज्यों में कोल्ड वेव का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। यूपी में बीते 72 घंटे में ठंड से 29 लोगों की जान जा चुकी है। बीते 24 घंटे में ही 4 लोगों ने अपनी जान से हाथ धो दिया है। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि 16 जिले में कोल्ड डे की चेतावनी भी जारी कर दी है। इतना ही नहीं 2 दिन के पश्चात कई जिलों में वर्षा और ओले भी गिरने की सम्भवना भी बताई जा रही है।
एमपी और राजस्थान के भी 35 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज कर लिया गया है। इतना ही नहीं राजस्थान के नागौर में टेम्प्रेचर 2.5 डिग्री तक पहुंच चुका है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि तमिलनाडु के उदगमंडलम (ऊटी) में एवलांच भी आ चुका है। यहां तापमान 0ºC रिकॉर्ड कर लिया गया है। जिसकी वजह से कंथल और थलाईकुंठा जैसे क्षेत्रों में पाले की स्थिति भी देखने के लिए मिली है। देश के 17 स्टेट्स में घना कोहरा देखने के लिए मिल रहा है। खबरों की माने तो दिल्ली में बुधवार सुबह कुछ स्थानों पर जीरो विजिबिलिटी रिकॉर्ड भी की जा चुकी है। अब ये खबरें आ रही है इससे कई फ्लाइट्स और ट्रेनें के टाइम में भी परिवर्तन देखने के लिए मिला है। तना ही नहीं जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी की वजह से सड़कों पर कई फीट बर्फ जम चुकी है। मुगल रोड, सेमथान-किश्तवाड़, श्रीनगर-लेह रोड, रोड बर्फबारी की वजह से बंद हो चुके है।
9 जनवरी को होगा कोहरे और ठंड का कहर: दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में घना कोहरा देखने के लिए मिलने वाला है। यूपी में कोल्ड वेव की चेतावनी भी जारी कर दी गई है। खबरों का कहना है कि तापमान में 2 डिग्री की गिरावट देखने के लिए मिल सकती है। त्रिपुरा, नगालैंड, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, असम, मेघालय में बिजली गिरने की चेतावनी जारी कर दी गई है।
10 जनवरी को 4 राज्यों में शीतलहर चलने का अनुमान: भारत के कई राज्यों में ठंड का कहर देखने के लिए मिल सकता है, जिनमे से इन राज्यों में जैसे मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, असम में घने कोहरे का अलर्ट साउथ इंडिया के कुछ राज्यों में बारिश का अनुमान भी लगाया जा रहा है। एमपी-राजस्थान पंजाब, हरियाणा में शीतलहर की चेतावनी भी जारी कर दी गई है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).