नीतीश-तेजस्वी मिलकर करेंगे कोई खेल?
पटना। लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार की 40 सीटों में से एनडीए को 30 सीटों पर जीत मिली है वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU को 12 सीटों पर सफलता मिली है इसी बीच लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में शामिल होने दिल्ली जा रहे हैं इस बीच सबसे खास बात यह है कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पटना से एक ही फ्लाइट विस्तारा UK-718 पर सवार होकर दिल्ली रवाना हुए हैं।
वहीं इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने दिल्ली जाने से पहले पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल को सबसे ज्यादा वोट मिला बिहार में और वोटिंग परसेंट भी सबसे ज्यादा हम लोगों का है सीट में भी हम लोग की बढ़ोतरी हुई है। आप देखिएगा कि वही मतदान का असर जो दिखा कि भाजपा जो है मेजोरिटी से बहुत दूर रह गई है भाजपा के पास खुद का बहुमत नहीं है और भाजपा के लोग डिपेंडेंट हो गए हैं आज बिहार किंग मेकर बनकर उभर रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव सुबह 10:40 बजे विस्तारा की फ्लाइट UK-718 से दिल्ली में NDA और INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए हैं। दरअसल लोकसभा चुनाव में परिणाम के बाद देश और बिहार की राजनीति में काफी प्रयास होने शुरू हो गए हैं जिस तरह से चुनाव के परिणाम आए हैं और बहुमत को लेकर आंकड़ों में उलट फेर हुए हैं उसके बाद से बिहार से नीतीश कुमार की पूछ काफी बढ़ गई है।
आज एनडीए और इंडिया गठबंधन की दिल्ली में बैठक है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विस्तारा के विमान दिल्ली रवाना हुए। बता दें, चुनाव परिणाम के बाद पहली बार नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक साथ दिखेंगे नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के एक साथ एक ही विमान से दिल्ली जाने के बाद देश की राजनीति में कई कयास लगाने शुरू हो गए हैं। कल जिस तरह से परिणाम आए हैं और बहुमत के आंकड़े काफी कम है उसके बाद नीतीश कुमार पर विपक्षी डोरे डाल रहे है और उप प्रधानमंत्री बनाने तक की बात उठने लगी है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).