
"मुहम्मदी बेगम जैसी क्रांतिकारी महिलाओं की विरासत ही पसमांदा समाज की राह को रोशन करती है": अनीस मंसूरी
दया शंकर चौधरी
पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने यौमे पैदाइश पर याद किया।
लखनऊ। उर्दू साहित्य, समाज सुधारक और महिला जागरूकता की पुरोधा मुहम्मदी बेगम की यौमे पैदाइश (22 मई) पर पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने याद करते हुए कहा कि "मुहम्मदी बेगम सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि भारतीय समाज की पसमांदा और वंचित तबकों की महिलाओं के आत्मसम्मान, शिक्षा और हक की पहली मज़बूत आवाज़ थीं। उन्होंने जिस दौर में महिला अधिकारों की बात की, वह दौर पर्दे, पाबंदी और परंपराओं की जंजीरों से जकड़ा हुआ था। उस दौर में तहज़ीब-ए-निस्वान जैसी पत्रिका निकालना अपने आप में एक बगावत थी, एक रौशनी थी, जो आज तक सभी को राह दिखा रही है।"
अनीस मंसूरी ने आगे कहा कि मुहम्मदी बेगम ने महज़ 30 साल की उम्र में तीस किताबें लिखकर यह साबित कर दिया कि महिला यदि शिक्षित हो और सामाजिक बदलाव की इच्छाशक्ति रखती हो, तो वह सदियों पुरानी परंपराओं को झकझोर सकती है। उनकी रचना ‘शरीफ़ बेटी’ आज भी बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं पर सबसे सशक्त आलोचना है। उन्होंने कहा, “मुहम्मदी बेगम ने पसमांदा समाज की उस घुटन को शब्द दिए, जिसकी चर्चा तक उस समय मुमकिन नहीं थी। आज जब हम पसमांदा आंदोलन को सामाजिक न्याय की बुनियाद पर मज़बूत करने की कोशिश कर रहे हैं, तो हमें मुहम्मदी बेगम जैसी पूर्वजों से प्रेरणा लेनी चाहिए।”
अनीस मंसूरी ने पसमांदा समाज से आह्वान किया कि मुहम्मदी बेगम के साहित्य और कार्यों को स्कूलों, मदरसों और सामुदायिक केंद्रों में पहुँचाया जाए, ताकि लड़कियों को प्रेरणा मिले और वे शिक्षा के ज़रिए आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने कहा कि मुहम्मदी बेगम ने सिर्फ अशराफ महिलाओं की नहीं, बल्कि पसमांदा और तमाम वंचित तबकों की नारियों की आवाज़ बुलंद की थी। यह हमारी जिम्मेदारी है कि उनकी उस क्रांतिकारी सोच को आज की पीढ़ी तक पहुँचाएं। अंत में अनीस मंसूरी ने कहा, “मुहम्मदी बेगम की विरासत पसमांदा समाज की बहनों-बेटियों के लिए मशाल है। आज उनका यौमे पैदाइश एक अवसर है–अपने अंदर की मुहम्मदी बेगम को पहचानने का, और पसमांदा नारी जागरूकता की अलख को और ऊँचा करने का।”
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).