भारत में जल्द दिखेगी Tesla!
लखनऊ। अरबपति कारोबारी व इलेक्ट्रॉनिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत से गदगद हैं। उन्होंने पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में शानदान प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। इसके साथ ही मस्क ने भारत में निवेश की इच्छा भी जताई है। एलन मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उनकी कंपनियां जल्द ही देश में निवेश करने पर विचार कर रही हैं। दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनाव में जीत के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई। मैं उम्मीद करता हूं कि मेरी कंपनियां भारत में जबरदस्त काम करेंगी।
बता दें, इससे पहले एलन मस्क इस साल अप्रैल में भारत आने वाले थे, लेकिन आखिरी समय में उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया था। एलन मस्क के 21 और 22 अप्रैल को देश का दौरा करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने की उम्मीद थी। हालांकि, दौरा रद्द होने के बाद एलन मस्क ने कहा था कि टेस्ला के कई कामों के कारण भारत का दौरा रद्द करना पड़ा, मैं इस साल के अंत तक भारत आऊंगा।
अमेरिका में हुई थी पीएम मोदी और मस्क की मुलाकात
एलन मस्क ने बीते साल जून में अमेरिका में पीएम मोदी से मुलाकात की थी। उन्होंने विश्वास जताया था कि टेस्ला जल्द ही स्टारलिंक के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी। टेस्ला के भारत में अपनी विनिर्माण इकाई स्थापित करने और बड़े पैमाने पर निवेश करने की संभावना है। बीते वर्ष टेस्ला ने भारत सरकार से देश में अपने वाहनों के आयात पर शुल्क में कटौती की मांग की थी।
कल शपथ लेंगे पीएम मोदी
इससे पहले शुक्रवार को संसद के पुराने भवन के सेंट्रल हॉल में हुए एनडीए सांसदों की बैठक में नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया। इसके बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में एनडीए नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने दोपहर 2.30 बजे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उन्हें एक पत्र सौंपा। जिसमें राष्ट्रपति को यह जानकारी दी गई कि नरेंद्र मोदी को भाजपा संसदीय दल के नेता के रूप में चुना गया है। इसके बाद राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति 9 जून 2024 को शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).