
महाराष्ट्र से सामने आया 'हनीट्रैप' का चौंकाने वाला मामला
गढ़चिरौली। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस ने हनीट्रैप के मामले में कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित 4 दोषियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक अन्य महिला फरार बताई जा रही है। चारों को नागपुर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तहकीकात आरम्भ कर दी है। कहा जा रहा है कि पकड़े गए दोषियों में से एक पुलिस कांस्टेबल और एक पत्रकार है। प्राप्त खबर के अनुसार, गढ़चिरौली के रहने वाले असिस्टेंट इंजीनियर की शिकायत पर दोषियों की गिरफ्तारी की गई।
दोषियों की पहचान शिकचान पत्रकार रवि कांबले, पुलिसकर्मी सुशील गवई, रोहित अहीर समेत दो कॉल गर्ल के तौर पर हुई है। दोषियों ने कॉल गर्ल के माध्यम से असिस्टेंट इंजीनियर को ट्रैप कर उनसे 10 लाख रुपये की मांग की थी तथा रुपये न देने पर रेप के आरोप जेल भेजने की धमकी दे रहे थे। इससे परेशान पीड़ित ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई तथा पुलिस ने 4 दोषियों को पकड़ लिया तथा एक महिला फरार है। जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कहा जा रहा है कि 4 दिसंबर को फिरयादी हिंगणघाट की एक कॉल गर्ल से मिलने नागपुर आया था। तत्पश्चात, आरोपी उसे एक होटल में लेकर गया। जहां दोषियों ने उसे हैनीट्रैप करने का पहले ही प्लान बनाया था। तत्पश्चात, सभी दोषियों ने उसका वीडियो बनाया फिर ब्लैकमेल कर रुपयों की डिमांड करने लगे। पुलिस ने बताया कि दोषियों से सख्ती से निपटा जाएगा।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).